Search
Close this search box.

हवा की गुणवत्ता हुई खराब, सांस की बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं लोग

Share:

भागलपुर में ठंड के साथ साथ प्रदूषण भी बढ़ गई है । शहर की हवा पूरी तरह से खराब हो गई है । एक्यूआई लेवल 400 पर पहुंच गया है । देश का सातवां प्रदूषण वाले शहर में अब भागलपुर की गिनती होने लगी । शहर में चल रहे कार्य के कारण भी प्रदूषित हो रहा है । खुले में स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है , इससे काफी धूल उड़ते हैं ।

शहर में गाड़ियां भी अधिक चल रही है । प्रदूषण के साथ साथ तापमान में भी गिरावट आ गई है । गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है तो अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है । लोग भी घरों से देर से निकल रहे हैं । शहर में पिछले दो दिनों से सूर्य नहीं निकला है । गाड़ियां भी सड़को पर कम चल रहे हैं । सुबह टहलने वाले लोग भी घरों से कम निकल रहे हैं ।

ठंड में धूल कणों का नहीं होता बिखराव

डॉक्टर हेमशंकर शर्मा ने बताया कि ठंड में धूल कणों के बिखराव नहीं हो पाता है । शहर में खुले में हो रहे कार्य से धूल उड़ रहे हैं । गाड़िया भी बहुत चल रही है । इससे प्रदूषण और बढ़ रहा है । लोग अगर जागरूक नहीं होंगे तो हानि उन्हीं को होगी । इससे सांस से सम्बंधित बीमारी बढ़ेगी । लोग कम से कम घरों से निकले । खास कर बीमार लोग घरों से न निकले शहर की हवा पूरी तरह से प्रदूषित हो गया है ।

तीन दिनों से पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है

तीन दिनों से पूरा शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है । हवा चलने से कनकनी बढ़ गई है । कोहरे के कई ट्रेन भी लेट हो रही हैं । लोगों का घरों से निकलना तक कम हो गया है ।

पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड

पछुआ हवा चलने से ठंड में बढ़ोतरी हुई है । कनकनी बढ़ गई है । लोग सुबह में गर्म कपड़ें पहन कर निकल रहे हैं । तीन दिनों से पूरा शहर दिन भर धुंध में लिपटा हुआ था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news