Search
Close this search box.

भारत में XBB.1.5 के 5 केस मिले, मास्क नहीं पहनने की परमिशन देने पर जर्मन डॉक्टर को जेल

Share:

भारत, चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। चीन और ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं। यूक्रेन में कोरोना से हर हफ्ते 50 से 70 मौतें हो रही हैं। अमेरिका में भी हालात अच्छे नहीं है। इसी बीच भारत में भी ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट XBB.1.5 के 5 मामले सामने आए हैं।

INSACOG ने मंगलवार को बताया कि इन 5 मामलों में 3 गुजरात जबकि कर्नाटक और राजस्थान में एक-एक केस मिला है। उधर, जर्मनी की एक महिला डॉक्टर को कोरोना महामारी के दौरान 4000 से ज्यादा लोगों को मास्क न पहनने की सलाह देने के लिए 2 साल 9 महीने की जेल हुई है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी शहर वेनहेम में एक स्थानीय कोर्ट ने महिला डॉक्टर को यह सजा सुनाई है। उस पर 4000 से ज्यादा लोगों को मास्क न पहनने का सर्कुलर जारी कर दिया था। इनमें से कई लोगों से डॉक्टर कभी मिली भी नहीं है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान महिला डॉक्टर ने तर्क दिया कि मास्क पहनना लोगों के स्वस्थ्य के लिए हानिकारक है।

कोर्ट ने महिला डॉक्टर पर तीन साल का कार्य प्रतिबंध लगाया है। साथ ही 29,550 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने डॉक्टर से सहयोगी पर भी 2,700 यूरो का जुर्माना लगाया गया है।

अब भारत में कोरोना की स्थिति के बारे में जान लीजिए…
देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि अभी देश में बूस्टर डोज की दूसरी खुराक नहीं दी जाएगी। जब तक सभी नागरिकों को प्रिकॉशन डोज नहीं दी जाती, तब तक सरकार इस पर कोई फैसला नहीं लेगी। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 134 नए मामले सामने आए हैं और 3 मरीजों की मौत हो गई। फिलहाल कोरोना के 1609 एक्टिव केस हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर COVID-19 परीक्षण और स्क्रीनिंग की सुविधा की समीक्षा करते स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर COVID-19 परीक्षण और स्क्रीनिंग की सुविधा की समीक्षा करते स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news