Search
Close this search box.

प्रयागराज में संगम तट पर आयोजित होने जा रहा है माघ मेला, जानिए किस रूट से होगा ट्रेनों का संचालन

Share:

संगम तीरे आयोजित होने वाले माघ मेला काे लेकर रेलवे ने माइक्रो प्लान तैयार किया है। इसमें अलग अलग शहरों के लिए जाने वाले यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए अलग अलग स्टेशनों से ट्रेनों का संचालन होगा। मेले के दौरान प्रमुख स्नान पर्वों पर जिन यात्रियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जैसे मेजा रोड ,मांडा रोड, विंध्याचल,मिर्जापुर ,चुनार, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वह यात्री, नैनी अथवा छिवकी स्टेशन से, जिन यात्रियों को कानपुर की ओर जैसे भरवारी, सिराथू ,खागा, फतेहपुर, एवं कानपुर आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयागराज जंक्शन से, जिन यात्रियों को मानिकपुर की ओर जैसे शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, जैतवार, सतना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, रेलवे स्टेशन झांसी आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री नैनी अथवा छिवकी स्टेशन से ट्रेन पकड़ेंगे।

लखनऊ के लिए प्रयाग व फाफामऊ से पकड़नी होगी ट्रेन

जिन यात्रियों को लखनऊ की ओर जैसे अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, बरेली आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयाग अथवा फाफामऊ स्टेशन से, जिन यात्रियों को अयोध्या की ओर जैसे फैजाबाद, अयोध्या, जौनपुर, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयाग अथवा फाफामऊ स्टेशन से, जिन यात्रियों को वाराणसी की ओर जैसे रामनाथपुर, माधव सिंह, भदोही, ज्ञानपुर रोड, मंडुआडीह (बनारस ), वाराणसी कैंट , भटनी, गोरखपुर, आदि स्टेशनों की यात्रा करनी हो वह यात्री रामबाग़ अथवा झूसी स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेनों के द्वारा अपने गंतव्य स्टेशन तक जा सकेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news