बेगूसराय में मंगलवार शाम 15 आदमखोर कुत्तों का एनकाउंटर किया गया है। इन कुत्तों के हमले में 3 दिनों में 6 लोग घायल हो चुके थे। सोमवार को एक घायल महिला की इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी।
इसके बाद पटना से शूटर्स की टीम भेजी गई। टीम ने गांव वालों की मदद से ढूंढ-ढूंढकर 15 कुत्तों का एनकाउंटर किया। इससे पहले 23 दिसंबर को पटना के शूटर्स ने ही 12 आदमखोर कुत्तों का एनकाउंटर किया था।
बछवाड़ा थाना क्षेत्र में कुत्तों के आतंक को देखते हुए एक बार फिर वन एवं पर्यावरण विभाग पटना की टीम मंगलवार को बछवाड़ा पहुंची। इसके बाद शूटर्स की टीम ने 4 पंचायतों में 15 आदमखोर कुत्तों को मार गिराया।
कुत्तों के आतंक से आम लोगों की सुरक्षा को लेकर डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देश पर टीम को बुलाई गई थी। इस टीम को लीड कर रहे शक्ति कुमार ने अपनी टीम के साथ स्थानीय थाने की मदद से कुत्तों को मारने का ऑपरेशन एक बार फिर से शुरू किया है।
इस ऑपरेशन में बछवाड़ा,कादराबाद, अरबा, भिखमचक और रानी पंचायत में आदमखोर कुत्तों को मार गिराया गया है।
3 दिन में 6 लोगों को कुत्तों ने काटा
इन कुत्तों के हमले में पिछले साल 10 लोगों की मौत हो गई थी। पिछले 3 दिनों के अंदर कुत्तों के हमले में 6 लोग घायल हुए हैं। इससे पहले 23 दिसंबर को पटना से पहुंची टीम ने 12 आदमखोर कुत्तों का एनकाउंटर किया था।
अब एक बार फिर से टीम पहुंचने के बाद लोगों की उम्मीद बढ़ गई है। इस बार आदमखोर कुत्तों का सफाया हो जाएगा।
कुत्तों ने ले ली महिला की जान:बेगूसराय में कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला, शरीर के कुछ हिस्से खा गए
बेगूसराय जिले में कुत्तों ने महिला की जान ले ली। झुंड में आए कुत्तों ने हाथ और चेहरे के नीचे का हिस्सा नोंचकर खा गए। महिला खेत में काम करने गई थी। एक महीने में कुत्तों का यह तीसरा हमला है। पहले एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि एक का अभी इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर बछवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है
बेगूसराय में महिला को कुत्ते ने नोंचा:घास काटने गई थी, अचानक कुत्तों ने किया हमला
बेगूसराय में एक बार फिर कुत्तों का आतंक देखने को मिला जहां कुत्तों के झुंड ने एक महिला को नोच नोच कर मार डाला। इस महिला की मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया और परिजनों में कोहराम मच गया। घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव बहियार की है। बताते चलें कि बेगूसराय जिले में आदमखोर कुत्तों ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है।