विश्व हिंदू परिषद आने वाले दिनों में गांवों में सक्रियता बढ़ाएगी। गांवों में अपनी समितियां बनाएगी और इसके जरिए गांवों में सत्संग कराने पर फोकस होगा। वर्ष 2023 में पूरे देश भर में अभियान चलाकर 1.23 लाख गांवों में सक्रिय समितियां बनाने की योजना है। यह निर्णय लिया गया है इंदौर में हुई विहिप की केंद्रीय प्रबंध समिति की बैठक में। बैठक से लौटे संगठन मंत्री मुकेश कुमार ने बताया कि काशी प्रांत के पांच हजार गांवों में हम लोग सक्रियता बढ़ाएंगे और इन गांवों में सक्रिय समिति का गठन भी करेंगे। इस समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के जरिए गांव गांव में सत्संग भी होगा।
मदरसों में कट्टरवादी शिक्षा का करेंगे विरोध
संगठन मंत्री ने बताया कि गांवों में सत्संग का उद्देश्य होगा हिंदू परिवारों को जागृत करना। साथ ही मदरसे और मिशनरी विद्यालयों में बच्चों को दी जा रही कट्टरवादी शिक्षा का विरोध किया जाएगा। हिंदुओं की एकजुटता पर जोर दिया जाएगा और हिंदू समाज में चेतना जागृत करने, विद्यार्थियों को संस्कारवान बनाने के लिए भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। समितियों के माध्यम से ही मतांतरण, लव जेहाद जैसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों चले चिंतक अभियान में करीब 73 लाख लोगों को विश्व हिंदू परिषद से जोड़ा गया है। इन नए सदस्यों से नियमित रूप से संवाद करने की योजना बनाई जा रही है। सात जनवरी को अवध प्रांत की बैठक होनी है जिसमें विभिन्न मुद्दों पर मंथन होना है।