नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के एक छोटे से कस्बे में रहने वाले युवक की किस्मत रातों रात बदल गई। पिछले दो सालों से ड्रीम 11 पर भाग्य आजमा रहे इस शख्स ने एक करोड़ रुपए जीत लिए। विजेता राजू राम पिपरा खुर्द निवासी स्व. बालेश्वर राम के पुत्र हैं और गांव में डीजे का संचालन करते हैं।
राजू ने बताया कि उन्हें क्रिकेट का शौक है। पिछले दो सालों से मोबाइल पर ड्रीम 11 एप पर पैसा लगा रहे थे। अब तक तकरीबन 85 हजार रुपए लगा चुके हैं। लेकिन अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली। कभी कभी कुछ जीत हासिल होती थी। इस बार फिर 49 रुपए की बाजी लगाई और 1 करोड़ रुपए की बड़ी राशि जीतने में कामयाब हुए। गेम टैली बोर्ड में नम्बर 1 का रैंक लेते हुए एक करोड़ रुपए जीत लिया।
35 लाख लोग अपना भाग्य आजमा रहे
राजू ने बताया कि जब वह खेल रहे थे, तब 35 लाख लोग भी अपना भाग्य आजमा रहे थे। राजू ने बताया कि ब्रिस्बेन हिट और सिडनी थंडर टीम से खिलाड़ियों को चुनते हुए अपनी टीम बनाई थी। राजू कुमार ने बताया कि ड्रीम एलवन में आस्ट्रेलिया बीपीएल के एक मैच में टीम सलेक्शन किया था। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में एक करोड़ रुपया का ईनाम मिला।
घर परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई
उन्होंने बताया कि वह गांव में ही डीजे बजाने का काम करता हैं और उसी से अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं। राजू की इस कामयाबी के बाद घर परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई। वहीं तमाम लोग उसे बधाई दे रहे हैं बता दें कि dream11 पर कई मैच खेला जाता है और लोग अपनी किस्मत को आजमाते हैं। इसी में एक राजू ने भी अपने किस्मत को आजमाया।और एक करोड़ रुपया जीतकर वह आज काफी खुशी जता रहे हैं।