अमेरिका के एरिजोना राज्य में बर्फ से जमी झील में डूबे 3 भारतीय बर्थ-डे मनाने गए थे। भारतीय मूल के 3 परिवार वुड्स केनन झील पर सेलीब्रेशन करने गए। नारायण मुद्दाना (49), उनकी पत्नी हरिथा मुद्दाना और दोस्त गोकुल मेदिसेती (47) फोटो खिंचवा रहे थे। इसी दौरान बर्फ की परत टूट गई और तीनों माइनस 30 डिग्री टेम्परेचर वाले पानी में डूब गए।
नारायण और हरिथा की अनाथ हो चुकी दो बेटियों हर्षिथा (7) और पूजिथा (11) की कस्टडी एरिजोना के चाइल्ड सेफ्टी डिपार्टमेंट के पास है।
26 दिसंबर की शाम हुआ हादसा, झील पर महिला-पुरुषों के साथ 5 बच्चे थे
यह हादसा 26 दिसंबर की शाम को एरिजोना की कोकोनिनो काउंटी की वुड्स केनन झील पर हुआ। झील पर मोटी बर्फ की परत चढ़ चुकी थी। तीनों परिवार हरिथा का जन्मदिन मनाने गए थे। 6 महिला-पुरुषों के अलावा 5 बच्चे थे। सभी लोग तस्वीरें लेने जैसे ही झील पर चढ़े, वैसे ही वहां की बर्फ टूट गई।
नारायण, हरिथा और गोकुल डूबने लगे। इन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। टीम ने महिला को तुरंत बाहर निकाल लिया, लेकिन जान नहीं बच सकी। पुरुषों की बॉडी तलाशी अभियान के बाद मिलीं।
अनाथ बच्चियों के लिए जुटाए 4.13 करोड़ रुपए
एरिजोना के चाइल्ड सेफ्टी डिपार्टमेंट नी इनकी कस्टडी ली है। कोकोनिनो काउंटी शेरिफ ऑफिस (CCSO) के जॉन पैकस्टन ने बताया कि बच्चियों की देखभाल कर उन्हें सुरक्षित रखा जा रहा है। उन्हें हादसे से जुड़ी जानकारी से दूर रखने की कोशिश भी की जा रही है। फिलहाल GoFundMe क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए प्रभावित परिवारों के लिए 5 लाख डॉलर से ज्यादा यानी 4.13 करोड़ रुपए से ज्यादा की सहायता राशि जुटा ली गई है। इससे बच्चियों की पढ़ाई में मदद हो सकेगी।
अमेरिका में बॉम्ब साइक्लोन से तबाही, कारों में मिल रही लाशें
अमेरिका और कनाडा में बॉम्ब साइक्लोन का कहर जारी है। इसे सदी का सबसे बड़ा बर्फीला तूफान माना जा रहा है। इससे अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी और भी लोगों के मरने की आशंका है। नियाग्रा फॉल्स में तो तापमान -52 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है। इससे दुनिया का सबसे ऊंचा झरना पूरी तरह जम गया है।
1. अमेरिका में बॉम्ब साइक्लोन, 60 से ज्यादा मौतें, सड़कों पर मर रहे लोग
अमेरिका में बॉम्ब साइक्लोन की वजह से मौतों की संख्या 60 से ज्यादा हो गई है। सबसे मौतें ज्यादा न्यूयॉर्क के बफेलो शहर में हुई हैं। यहां अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है। बर्फ में दबी गाड़ियों में भी लोगों की बॉडीज मिली हैं।
अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी है। देश के 50 में से 48 राज्यों के 20 करोड़ से ज्यादा लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब तक तूफान से जुड़ी घटनाओं में 48 लोगों की मौत हो चुकी है। इसका सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क, नॉर्थ कैरोलिना, वर्जीनिया और टेनेसी में है।
3. अमेरिका में बर्फीले तूफान से मरने वालों के शव गाड़ियों में मिल रहे
अमेरिका के कई इलाकों में 40 इंच तक बर्फ जमी हुई है। न्यूयॉर्क के बफेलो में पुलिस कमिश्नर जॉसेफ ग्रामगलिया ने सीएनएन को बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में लोगों की लाशें मिलती जा रही हैं। कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वो घरों में ही रहें।