देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार एक्टिव नजर आ रही है। केंद्र ने गुरुवार को 6 देशों से आने वाले पैरेंजर्स के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिया। 1 जनवरी से चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हॉन्गकॉन्ग, थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पुरानी निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। ग्लोबल एयरलाइंस के ग्रुप IATA (इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन) ने सरकार के इस फैसले को निराशाजनक बताया। IATA ने गुरुवार को कहा कि भारत में इंटरनेशनल पैरेंजर्स के लिए कोरोना टेस्टिंग फिर शुरू की गई है। यह फैसला निशानाजनक है क्योंकि अभी की स्थिति तब से बहुत अलग है जब महामारी की शुरूआत हुई थी। लोग कोरोना टेस्टिंग कराने से बचते हैं, इसीलिए सरकार के फैसले का एयर ट्रैवल पर बुरा असर होगा।
आगे बढ़ने से पहले कोरोना से जुड़ी अब तक की अपडेट्स पढ़ें…
- कोरोना की एडवांस तैयारियों को लेकर मनसुख मांडविया और फार्मा कंपनियों के बीच वर्चुअल मीटिंग की। इसमें कोरोना के इलाज के लिए जरूरी दवाओं के प्रोडक्शन और स्टॉक को लेकर बातचीत हुई है।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस ने UAE से आने वाले पैसेंजर्स के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया है।
- हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 220 करोड़ डोज को पार कर गया है।
- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने केंद्र सरकार को कोवीशील्ड की दो करोड़ डोज फ्री देने की घोषणा की है।
UP: आगरा में पॉजिटिव मिला विदेशी टूरिस्ट लापता, फोन नंबर भी फर्जी
ताजमहल आने वाले विदेशी पर्यटकों की कोरोना जांच की जा रही है। पिछले मंगलवार को ताजमहल पर अर्जेंटीना से आए पर्यटक के सैंपल लिए गए थे। सैंपल जांच के लिए SN मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। बुधवार को पर्यटक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एक पर्यटक लापता है। स्वास्थ्य विभाग ने उसे ट्रैस करने की कोशिश कर रही है। पर्यटक ने कोरोना सैंपल लेते समय फर्जी मोबाइल नंबर लिखवा दिया था। पर्यटक का नंबर पंजाब का निकला है। अब स्वास्थ्य विभाग पर्यटक के बारे में जानकारी जुटा रहा है।
दिल्ली 24 घंटों में 11 नए केस मिले
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 11 नए संक्रमित मिले। वहीं, 11 मरीज ठीक हुए। गनीमत रही किसी की मौत नहीं हुई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में 19 लाख से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं। जबकि, 26 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
हरियाणा: ऑस्ट्रेलिया से हरियाणा लौटा व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला
ऑस्ट्रेलिया से हरियाणा लौटा एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। चीन में मिले काेराेना के नए वैरिएंट के बाद प्रदेश में यह पहला मामला है, जबकि विदेश से लौटा कोई व्यक्ति कोरोना का मरीज मिला हो। स्वास्थ्य विभाग ने उसे घर में ही 7 दिन के लिए आइसोलेट किया है। चीनी वैरिएंट की जांच के लिए उसका सैंपल लैब भेजा गया है। वह 16 जनवरी को रिश्तेदारी में हो रही शादी में भाग लेने आया है।भारत में कोरोना की मौजूदा स्थिति
देश में गुरुवार को करोना के 268 नए केस मिले, जबकि दो संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं, भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,552 रिकॉर्ड की गई। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक देश में कुल केस 4.46 करोड़ है। जबकि 4.41 मरीज ठीक हुए। वहीं, 5 लाख से ज्यादा संक्रमितों की मौत हो गई है।
इजराइल का रिसर्च- कोविड का बूस्टर डोज सुरक्षित
द लांसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 की बूस्टर डोज पूरी तरह सुरक्षित है। इजराइल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने करीब 5,000 इजरायलियों को स्मार्टवॉच से लैस किया और दो साल उनकी बॉडी की निगरानी की। इनमें से 2,038 को COVID-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लगी थी।
इसके अलावा टीम ने मैकाबी हेल्थ सर्विसेज के 2 लाख 50 हजार सदस्यों की मेडिकल फाइलों का अध्ययन करके बूस्टर डोज की सुरक्षा जांची। तेल अवीव यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेन यामिन ने कहा- स्मार्टवॉच का उपयोग हार्ट बीट, हार्ट एक्टिविटी में डिफरेंस, नींद, कितने कदम चले और अन्य एक्टिविटीज की निगरानी के लिए किया गया था।
हमने टीके के बाद महत्वपूर्ण परिवर्तन देखे। हमारा अध्ययन बूस्टर डोज के बाद इसे लेने वाले पूरी तरह सुरक्षित हैं। शुरुआत में बूस्टर डोज लेने वाले कुछ लोगों को थकान, सिरदर्द आदि की शिकायत थी, लेकिन दो या तीन दिन के बाद वे अच्छा महसूस करने लगे।
कोरोना से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
2022 में लोगों ने कोरोना को भुलाया, अब लोग गूगल पर फिट रहने के तरीके सर्च कर रहे
दुनियाभर में गूगल के साथ ही दूसरे सर्च इंजन में लोग अब कोविड को सर्च करना भूल गए हैं। हाल ही में गूगल ने 2022 की ईयर इन सर्च लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक गूगल पर हर सेकेंड 99 हजार से ज्यादा चीजें सर्च की जाती हैं। ऐसे में सर्च हिस्ट्री लोगों के इंटरेस्ट और ट्रेंड्स के बारे में बड़े खुलासे कर रही है।.
दुनिया में कोरोना का खतरा, जापान में एक दिन में 438 मौतें
चीन में कोरोना से हालात बदतर होते जा रहे हैं। इसे देखते हुए ताइवान ने 1 जनवरी से चीन से लौटने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी कर दिया है। अमेरिका में भी 5 जनवरी से चीन से आने वाले सभी यात्रियों की निगरानी की जाएगी। लोगों को नेगेटिव कोरोना टेस्ट, राष्ट्रीयता और वैक्सीनेशन का प्रमाण देना होगा।