BSSC के अभ्यर्थी आज ट्वीटर पर तृतीय स्नातक की परीक्षा को रद्द करने का अभियान चला रहे हैं। बता दें कि अब तक एक ही पाली की परीक्षा रद्द की गई है जबकि तीन पालियों में 23 और 24 दिसंबर को परीक्षा ली गई थी। तीनों पालियों के प्रश्न पत्र वायरल है। सवाल इसलिए उठ रहा है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आयोग की ओर से इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र ले जाने की छूट नहीं थी।
दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा भी रद्द हो इसके लिए सोशल मीडिया पर आंदोलन
दैनिक भास्कर द्वारा सबसे पहले प्रश्न पत्र लीक होने की खबर लाए जाने के बाद 23 दिसंबर को ली गई प्रथम पाली की परीक्षा आयोग ने उसी दिन रद्द करते हुए जांच का जिम्मा आर्थिक अपराध इकाई को दे दिया था। आयोग प्रथम पाली की रद्द की गई परीक्षा को 45 दिनों के अंदर लेने की बात भी कह चुका है। लेकिन छात्र दूसरी और तीसरी पाली की परीक्षा भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं। यह मांग इसलिए कि बाकी पालियों के प्रश्न पत्र भी वायरल हो रहे हैें। आयोग छात्रों को प्रश्न पत्र ले जाने की अनुमति नहीं देता।
आयोग ने इस हद तक सख्ती बरती थी कि परीक्षार्थियों को जूता की बजाय चप्पल पहन कर आने को कहा था। अब आक्रोशित अभ्यर्थी ट्विटर पर #cancel_bssc_CGL3_all_shift नाम से अभियान शुरू कर रहे हैं। दिन में 11 बजे से इसकी शुरुआत की जा रही है। अभियान के जरिए तीनों पाली की परीक्षा रद्द करने की मांग है। इस अभियान को चलाने की घोषणा दो दिन पहले पटना कॉलेज में छात्रों की मीटिंग के बाद की गई थी। इसमें छात्र नेता दिलीप कुमार भी शामिल थे। तब छात्रों ने सड़क मार्च भी किया था। मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया था कि 4 जनवरी को सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।
कर्मचारी चयन आयोग ने पहचान कराने में सहयोग करने का कहा
दूसरी तरफ बुधवार को बीएसएससी ने छात्रों से आग्रह किया कि प्रश्न पत्रों के लीक होने के संबंध में जिस किसी के पास भी प्रमाण या साक्ष्य हों वे उसे बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के पास उपलब्ध करा सकते हैं। आयोग ने यह भी कहा है कि कदाचार का सहारा लेकर जो अभ्यर्थी सरकारी सेवा प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं और मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में प्रयासरत हैं, उन सब की पहचान कराने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है, ताकि ऐसे अभ्यर्थियों और उनके मददगार की पहचान कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके। बता दें कि तृतीय स्नातक प्रतियोगिता परीक्षा में 2187 पदों पर बहाली जानी है।