जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में एक टैंपो सड़क से पलटकर खाई में गिरने से पहले पेड़ों से अटक गया। हादसे में टैंपो चालक की मौत हो गई। टैंपो में चालक के सिवा कोई भी मौजूद नहीं था। मृतक की पहचान संतोष कुमार (37) पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव करयाल ठियोग के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम संतोष टैंपो-407 नंबर एचपी 63-8845 केहलवी के पास अणु में एक मोड़ पर अनियंत्रित हुआ और सड़क से पलटकर पेड़ों पर अटक गया।
टैंपो के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो चालक संतोष दम तोड़ चुका था।
डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने सड़क हादसे में टैंपो चालक की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं भादंसं की धारा 279 व 304ए में मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।