नमस्कार,
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के ढाई साल बाद मुंबई के कूपर अस्पताल के अटॉप्सी स्टाफ ने बड़ा दावा किया है। एक्टर के पोस्टमॉर्टम के वक्त वहां मौजूद स्टाफ ने कहा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनका मर्डर हुआ था। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सुशांत की मौत की वजह फंदे से लटकने के दौरान दम घुटना बताया गया था।
पुलिस सुशांत की मौत को आत्महत्या बताकर केस बंद कर चुकी है। अटॉप्सी स्टाफ ने कहा, ‘जब सुशांत की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया तो उनकी गर्दन और शरीर के कुछ हिस्सों पर चोट के निशान थे। मैंने इस बारे में अपने सीनियर्स से बात करनी चाही, पर उन्होंने कहा कि इस बारे में बाद में बात करेंगे।’
इधर, कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर आज देशभर के सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा। इसे लेकर केंद्र ने सभी राज्यों और UTs को एडवाइजरी जारी की है। मॉक ड्रिल के दौरान आइसोलेशन बेड्स की क्षमता, ऑक्सीजन बेड्स, ICU बेड्स जैसे पैरामीटर्स चेक किए जाएंगे। ड्रिल में डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स सहित आशा और आंगनवाड़ी वर्कर भी शामिल होंगे।
आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
- दिल्ली नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए नामांकन भरे जाएंगे।
- महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर सुनवाई।
- साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मुकाबले का दूसरा दिन।
- पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मुकाबले का दूसरा दिन।
5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी…
1. अटॉप्सी स्टाफ ने कहा- पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग की इजाजत नहीं मिली थी
सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमॉर्टम के वक्त वहां मौजूद रूपकुमार शाह ने कहा, ‘सुशांत की बॉडी पर चोट के काफी निशान थे। गर्दन पर भी दो-तीन चोट के निशान दिख रहे थे। पोस्टमॉर्टम की रिकॉर्डिंग होनी चाहिए थी, लेकिन बड़े अधिकारियों को सिर्फ फोटो लेने की इजाजत मिली थी, इसलिए हम लोगों ने भी आदेश का पालन किया।’
रूपकुमार शाह ने कहा, ‘सुशांत के निधन के वक्त हमें कूपर हॉस्पिटल में पांच बॉडीज मिली थीं। हमें बताया गया कि इनमें से एक बॉडी VIP की है। जब हम पोस्टमॉर्टम करने गए तो पता चला कि ये बॉडी सुशांत सिंह राजपूत की है। सुशांत की तस्वीरें देखकर कोई भी कह सकता है कि उनका मर्डर हुआ था। अगर इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी मुझे कॉल करेगी तो उन्हें भी मैं यही बताऊंगा।’