Search
Close this search box.

उधार के पैसे देने के लिए जगाधरी से बुलाया, फिर गाड़ी में सुनसान जगह ले जाकर काटा गला

Share:

हरियाणा के रोहतक में एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान की हत्या मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसी ने फोन करके मृतक अनिल को जगाधरी से रोहतक बुलाया था। इसके बाद आरोपी ने रंजिश रखते हुए गला रेतकर हत्या कर दी।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी की मृतक से पहचान नवंबर माह में हुई थी। वहीं हत्या मृतक की कार में ही की गई है। हत्या के समय मुख्य आरोपी कार में पीछे की सीट पर बैठा था। फिलहाल आरोपी बार-बार अपने बयान बदल रहा है। जिससे रिमांड पर पूछताछ की जाएगी। वहीं अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

यह रही हत्या की वजह
पुलिस की जांच में सामने आया कि जगाधरी के अनिल अरोड़ा ने भाली गांव के रहने वाले सचिन से पैसे लेने थे। जिसके लिए उसने फोन कर अनिल को बुलाया। रोहतक पहुंचने पर सचिन अपने साथियों के साथ अनिल की गाड़ी में बैठ गया। इसके बाद वह पैसे देने के बहाने सुनसान रास्ते पर ले गए, जहां रास्ते में उसका मर्डर कर दिया गया। शुरुआती जांच में पता चला की कातिलों में से एक को अनिल ने पैसे उधार दिए थे। वह बार-बार फोन करने के बावजूद भी पैसे नहीं लौटा रहा था।

मुरादपुर टेकना के पास मिला था शव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक कृष्ण कुमार लोहचब ने बताया कि 24 दिसंबर की रात के समय पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव मुरादपुर टेकना में रजवाहे के पास एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश नैनो कार के पास पड़ी है। मृतक की पहचान जिला यमुनानगर के जगाधरी के सत्संग विहार निवासी अनिल के रूप में हुई।

बार-बार आ रहे थे फोन
मृतक के बेटे रोहित की शिकायत पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि अनिल एयरफोर्स से रिटायर्ड थे और कंपनी में नेटवर्क मार्केटिंग का काम करता था। अनिल के बेटे ने बताया कि उनके पिता के पास किसी व्यक्ति का बार-बार फोन आ रहा था।

सुबह घर से चला था मृतक अनिल
अनिल को फोन कर मिलने के लिए रोहतक बुलाया। 24 दिसंबर सुबह करीब 10 बजे अनिल ने अपने बेटे का बताया कि रोहतक से कॉल आया है, किसी आदमी से मिलना है। अनिल अपनी गाड़ी नैनो में सवार होकर घर से रोहतक के लिए चल पड़े। रात को सूचना मिली की गांव मुरादपुर के पास तेजधार हथियार से वार कर हत्या कर दी।

रेड कर आरोपी सचिन किया गिरफ्तार
एसपी उदय सिंह मीना ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बहु अकबरपुर निरीक्षक अशोक व CIA-2 प्रभारी निरीक्षक नवीन जाखड़ के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया। जांच के दौरान 25 दिसंबर को ASI विकास के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए मुख्य आरोपी गांव बनियानी निवासी सचिन उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया।

नवंबर में हुई थी पहचान
जांच में सामने आया कि आरोपी सचिन व अनिल की पहचान नवंबर में हुई थी। मृतक अनिल चेन सिस्टम के तहत आरोपी के संपर्क में था। आरोपी ने अनिल को फोन कर गांव भाली में बुलाया व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव मोखरा के बाद सुनसान एरिया में ले जाकर हत्या को अंजाम दिया।

बार-बार बदल रहा बयान
पुलिस थाना बहु अकबरपुर के निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी अनिल कुमार बार-बार अपने बयान बदल रहा है। रिमांड पर आरोपी से पूछताछ की जाएगी। वहीं अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार भी किया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news