डाक्टरों के सबसे बड़े संगठन IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) का राष्ट्रीय अधिवेशन संगमनगरी प्रयागराज में आज सोमवार को शुरू हो रहा है। पहली बार यूपी में यह अधिवेशन प्रयागराज शहर में हो रहा है। एसोसिएशन के 97वें राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के सभी शहरों के 3000 से ज्यादा डॉक्टर यहां जुटेंगे। आज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा इसका उद्घाटन करेंगे। इसके बार कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिया तिवारी व गर्भावस्था में मधुमेह पर डॉ. सिद्धार्थ मदनानी अपना व्याख्यान देंगे। डॉ. अंकिता पटेल कैंसर के मरीजों में रेडिएशन थेरेपी के रोल और डॉ. मंगल सिंह शिशुओं में खांसी के उपचार पर लेक्चर देंगे।
इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुबोध जैन ने बताया कि आईएमए का वार्षिक सम्मेलन पहली बार यूपी में हो रहा है। उससे बड़ी बात यह है कि यह सौभाग्य प्रयागराज को मिला है। यहां कोविड के नए वैरिएंट, कैंसर जैसी गंंभीर बीमारियों के आधुनिक इलाज पर मंथन भी होगा।
300 डाक्टरों को किया जाएगा सम्मानित
यह सम्मेलन 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है जो 28 दिसंबर तक चलेगा। इसमें देश के अलग अलग शहरों के 300 डाक्टरों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें पूरे देश से महज 9 विशिष्ट चिकित्सकों को विख्यात ओरेशन अवार्ड से नवाजा जाएगा, जिसमें प्रयागराज के वरिष्ठ सर्जन डॉ. अशोक अग्रवाल का भी नाम शामिल है। IMA का बहु प्रतिष्ठित डॉ. केतन देसाई अवार्ड प्रयागराज शाखा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरके गुप्ता को दिया जाएगा। AMA के सचिव डॉ. आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 27 और 28 दिसंबर को कैंसर से लेकर प्रत्येक विशेषज्ञता पर 9 ओरेशन, करीब 40 लेक्चर तथा 80 पेपर और पोस्टर चिकित्सकों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।