Search
Close this search box.

दिल्ली से जुड़े हो सकते हैं तार, इंदौर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से मांगी डिटेल

Share:

ट्रांजैक्शन के दौरान ATM मशीन से छेड़छाड़ कर लाखों रुपए निकाले वाले आरोपियों के तार दिल्ली से जुड़े हो सकते है। इंदौर पुलिस ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को लेटर लिखा और कुछ मामलों की डिटेल मांगी है। इसके अलावा पुलिस को ये जानकारी मिली है कि संभवत: आरोपियों ने रैकी कर इस वारदात को अंजाम दिया है।

पहले आप इस घटना के बारे में जान लीजिए…

19 दिसम्बर को आरबीएल बैंक विजय नगर शाखा के बैंक मैनेजर पराग ओझा ने विजय नगर थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया विजिलेंस टीम से उन्हें ई-मेल पर 5 और 6 अक्टूबर को बैंक एटीएम से संदिग्ध ट्रांजेक्शन की दी। इसमें पता चला दो लोगों ने अलग-अलग बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर ट्रांजैक्शन के दौरान एटीएम मशीन से छेड़छाड़ 4 लाख 99 हजार रुपए निकाल लिए।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। अक्टूबर की उन तारीखों पर दो युवक मशीन में ट्रांजैक्शन करते और एटीएम मशीन का पावर प्लग निकालते नजर आए। फुटेज आते ही पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी।

इसलिए हो सकता है दिल्ली से कनेक्शन…

विजय नगर टीआई रविंद्र गुर्जर की माने तो इस वारदात के तरह दूसरे राज्यों में इस तरह की वारदात के बारे में पता किया। उन्हें पता चला कि दिल्ली में भी एटीएम से पैसे निकालने की कुछ घटनाएं हुई है। वहां किस प्रकार इन घटनाओं को अंजाम दिया गया है और जो आरोपी पकड़ाए है उनकी डिटेल क्या है।

दिल्ली पुलिस को लिखा लेटर

उन्होंने बताया कि इन केस और आरोपियों के रिकॉर्ड के साथ उनकी फोटो को लेकर दिल्ली पुलिस को एक लेटर लिखा गया है। इन केस की डिटेल आने पर आरोपियों के फुटेज का मिलान भी किया जाएगा। उन्हें शंका है कि इंदौर में एटीएम से धोखाधड़ी करने वाले बाहर की गैंग के हो सकते है।

सिक्योरिटी गार्ड के इधर-उधर होते ही पहुंचे

टीआई के मुताबिक एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज के अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। जिसमें ये संभावना नजर आ रही है कि बदमाशों ने रैकी करने के बाद ही इस वारदात को अंजाम दिया है। बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड के इधर-उधर होते ही बदमाश एटीएम रूम में घुसे थे। बदमाशों के चेहरे पर मास्क लगाए होने की बात भी सामने आ रही है।

कई लोगों से पूछताछ

पुलिस इस मामले में अब तक दस से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इसमें बिल्डिंग में काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड से लेकर अन्य लोग शामिल है। हालांकि पूछताछ में पुलिस को ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा। फिलहाल की स्थिति में देखे तो पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी है और ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

अलग-अलग तारीख पर किए थे 50 ट्रांजैक्शन

आपको बता दे कि बदमाशों ने 5 को 27 और 6 अक्टूबर 23 ट्रांजैक्शन करें। पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक और एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया। फुटेज में एक बदमाश पहले एटीएम रूम में घुसते हुए और कार्ड लगाकर ट्रांजैक्शन करते हुए नजर आया। कुछ ही देर में दूसरा बदमाश अंदर आकर मशीन के पीछे जाते हुए दिखा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news