ठगों से पुलिस ने ब्रेजा कार सहित ₹69000 नकद किए बरामद
स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बैंक में लोगों को बातों में उलझा कर लोगों से रुमाल के अंदर कागज की गड्डी रखकर ठगी करने वाले गिरोह के 6 आरोपितों को घटना में उपयोग किए जाने वाली कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से कागज की गड्डी ठगे गए ₹69000 नकद बरामद भी किये है।
गुरुवार को ऋषिकेश कोतवाली में पत्रकार वार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल, कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि गत दिवस रोहित राजभर पुत्र सूरज राजभर निवासी चंद्रभागा ने तहरीर में बताया था कि वह अमृत सिंह की दुकान में काम करता है। जो 8 जून की सुबह 10.00 बजे मालिक के दिए गए ₹69000 पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने के लिए गया था। बैंक के अंदर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसे अपनी बातों में उलझा कर ₹34000 की ठगी कर ली, जिसके बाद जब उसने उन्हें बाहर आकर तलाश किया तो कहीं दिखाई नहीं दिए ।
इस शिकायत पर पुलिस ने एक ब्रेजा कार और 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक कागज की गड्डी ₹69000 नकद बरामद किए। उन्होंने अपना नाम पिंटू पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम धर्म बागी थाना अवतार नगर छपरा बिहार, हाल निवासी लक्ष्मी नगर अक्षरधाम दिल्ली, सत्य प्रकाश पुत्र लालाराम निवासी सोल पट्टी जस्सा थाना बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश, सोनू पुत्र राजाराम निवासी कमल विहार करावल नगर दिल्ली ,अंसार पुत्र अब्दुल अंसार गफ्फार फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश ,पंकज कुमार छतूशाहू हर्ष विहार टू चेतना पब्लिक विद्यालय थाना साहिबाबाद गाजियाबाद, ऋषि पाल सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी कमल बिहार करावल नगर, दिल्ली बताया गया है।