Search
Close this search box.

बिना इसके मौके पर ही कार्यक्रम को बंद कराकर की जाएगी कानूनी कार्यवाही

Share:

नोएडा में क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने से पहले जिला प्रशासन की अनुमति लेनी होगी। ऐसा नहीं करने पर कार्यक्रम को मौके पर ही बंद करा दिया जाएगा। साथ ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी। किसी प्रकार के आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

जिला अधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में जिला मनोरंजन कर अधिकारी ने जनपद के सभी होटल, पब, रेस्टोरेंट, क्लब, पार्क व अन्य स्थानों पर क्रिसमस डे व नव वर्ष में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश चलचित्र अधिनियम 1955 यथा संशोधित उत्तर प्रदेश चलचित्र अधिनियम 2017 के तहत सक्षम प्राधिकारी (जिला मजिस्ट्रेट) से अनुमति लेना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि आयोजन की अनुमति के लिए विद्युत, अग्नि सुरक्षा, कानून व्यवस्था, लोक व्यवस्था तथा सुरक्षा के लिए समुचित सावधानी के साथ-साथ वायु प्रशीतन एवं वातानुकूलन सुविधा व अन्य इलेक्ट्रिक साजसामान की व्यवस्था का प्रमाण पत्र सम्बन्धित विभाग से लेकर जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुये कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना जरूरी है।

ऐसे मिलेगी ऑन लाइन परमिशन
ऑनलाइन परमिशन लेने के लिए निवेश मित्र विभागीय पोर्टल पर आवेदन करके अनुमति प्राप्त की जा सकती है। नियमानुसार जीएसटी जमा करके ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जायें। यदि कही पर भी बिना अनुमति के कार्यक्रमों का आयोजन होता पाया गया तो कार्यक्रम को बन्द कराने के साथ-साथ आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news