भदोही नगर पालिका क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। भले ही अभी चुनाव की तारीख़ का ऐलान न हुआ हो, लेकिन चेयरमैन और सभासद पद के सभी प्रत्याशियों ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज दैनिक भास्कर की टीम ने वार्ड नंबर 17 में लोगों से चुनाव पर चर्चा की और वार्ड में हुए विकास व आने वाले चुनाव में उनके मुद्दे को लेकर राय जानी।
यहां के दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने विकास कार्य पर बात की। वार्ड वासियों ने बताया कि पांच साल में बहुत कम विकास कार्य हुए हैं। वार्ड के लोग समस्याओं से परेशान है। कई बार समस्याओं से जिम्मेदारों को अवगत कराया गया,लेकिन समाधान नहीं हुआ। इस बार विकास के मुद्दे पर वोट करेंगे।
सड़कों की स्थिति है खराब
वार्ड नंबर 17 इस्लामपुर नई बस्ती के हैदर ने बताया कि सड़कें खराब होने की वजह से यातायात में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से जलभराव के हालात बन जाते हैं। हम लोग विकास के मुद्दे पर ही निकाय चुनाव में वोट करेंगे।
साफ-सफाई का भी नहीं है सही बंदोबस्त
वार्ड के लोगों ने बताया कि साफ-सफाई बहुत अहम मुद्दा है। वार्ड नंबर 17 में कई जगह पर कूड़े के ढेर लगे हैं, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। चुनाव के समय सभी लोग आते हैं, लेकिन चुनाव के बाद उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं होता है। इस बार के निकाय चुनाव में वह उन प्रत्याशियों को ही वोट देंगे, जो विकास कार्यों को बल देगा।