बरेली मंडल में सड़क हादसों को रोकने लिए कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने मंगलवार देर शाम चार जिलों की बैठक की। जिसमें 37 चिह्नित ब्लैक स्पॉट को लेकर ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए हैं कि यहां पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही ओवर स्पीड वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। यदि कोई शराब पीकर वाहन चलाता मिले तो ऐसे वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जाए।
सड़क किनारे ट्रक मिले तो होगी कार्रवाई
पिछले दो दिन में कोहरे से प्रदेश के अलग अलग जिलों में सड़क हादसे होने पर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार और आईजी राकेश कुमार ने यह बैठक बुलाई। इस बैठक में पुलिस और आरटीओ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में, मुख्य मार्गों और हाईवे या बाईपास पर सड़क किनारे यदि ट्रक या अन्य कोई भी वाहन मिलते हैं तो ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाए। ऐसे वाहन दुघर्टनाओं का कारण बन जाते हैं।
कमिश्नर ने अगले दस सालों को लेकर भी ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा समिति के संबंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देश दिए हि आने वाले 2030 तक यह लक्ष्य रखा जाए कि सड़क दुघर्टनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाए जाए। जिससे मरने वाले लोगों की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी लाई जाए। इसमें ओवर स्पीड वाहनों पर कार्रवाई हो, जो ब्लैक स्पॉट हैं वहां भी सुधार किया जाए, जिससे दुघर्टनाएं न होने पाएं। इस बैठक में बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर जिलों के अधिकारी मौजूद रहे।