आजमगढ़ जिले में आज रोजगार मेला लग रहा है। सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक राममृर्ति ने बताया कि जिले के ITI हर्रा की चुंगी में आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में बड़ी संख्या में कंपनियां हिस्सा लेने आ रही हैं।
इस रोजगार मेले में आईटीआई, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और उच्च योग्यता के बेरोजगारों का चयन किया जाएगा। ऐसी स्थिति में सेवायोजन कार्यालय आजमगढ़ में पंजीकृत जॉब सीकर (बेरोजगार अभ्यर्थी) सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in के होम पेज के पापप (रोजगार मेलों में रिक्तियां देखने के लिए यहां क्लिक करें) पर क्लिक कर प्राइवेट कंपनियों के विज्ञापित रिक्तियों के विवरण देखकर अपने जीयन यूजर आईडी का प्रयोग कर ऑनलाइन रोजगार मेले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी अथ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ पहचान पत्र लेकर प्रतिभाग करें।
मुख्यमंत्री ने दिया था निर्देश
आजमगढ़ जिले में चार अगस्त को दौरे पर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। आठ अक्टूबर को डीएवी कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में 3436 अभ्यर्थियों को रोजगार दिया गया था। इसके साथ ही 15 नवंबर को जिले के अंजान शहीद में रोजगार मेले में 171 अभ्यर्थियों को रोजगार दिया गया था। जिला प्रशासन लगातार जिले में रोजगार मेले का आयोजन कर लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है, जिससे पढ़े-लिखे युवा अपने पैरों पर खड़े हो सकें।