यूपी में सोमवार की सुबह सीजन का पहला कोहरा पड़ा, जिसके साथ ठंड ने दस्तक दे दी है। सुबह और शाम को कोहरे के साथ स्मॉग हादसे की वजह बन रहे हैं। कोहरे में सफर हमेशा जोखिम भरा होता है। हम आपको बताते हैं 5 ऐसी बातें, जिससे आप सुरक्षित गाड़ी कहीं भी चला सकते हैं, क्योंकि मार्गों पर बगैर रिफ्लेक्टर खड़े और फर्राटा भर रहे वाहनों के साथ भूसे से लदे ट्रैक्टर-ट्रालियां दुर्घटना का सबब बन रहे हैं।
“रफ्तार पर लगाम और यातायात नियमों का करें पालन”
CM योगी ने सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि रोकने के लिए लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में कोहरे के प्रकोप के कारण सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में सभी लोग सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत यातायात नियमों का पालन करें। यातायात विभाग और परिवहन विभाग ने सीएम के निर्देश जारी होते ही लोगों के कोहरे में लंबी यात्रा से बचने की अपील की है। साथ ही कहा कि सभी लोग फॉग लाइट का इस्तेमाल करते हुए स्पीड पर लगाम रखें। जिससे हादसों से बचा जा सके।
इन बातों का ध्यान रखकर कोहरे में चलाएं वाहन
ADCP यातायात अजय कुमार ने बताया कि दिसंबर और जनवरी में कोहरे की वजह से कई बार सौ मीटर की दूरी भी स्पष्ट दिखाई नहीं पड़ती। जिससे हादसे होने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में सुरक्षित ड्राइविंग से न केवल सड़क हादसे कम किए जा सकते हैं। बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की जान को जोखिम में डालने से बचाया जा सकता है।
हादसों से बचने के लिए इनका दें ध्यान
- लो बीम पर रखें वाहन की हेडलाइट
- अपनी लेन में वाहन चलाएं
- फॉग लाइट (पीली लाइट) का प्रयोग करें
- इंडीकेटर का प्रयोग करें
- वाहनों की स्पीड रखें नियंत्रित
- रेडियम टेप या रिफ्लेक्टर लगवा लें
- नदी और तालाब के आसपास गाड़ी की गति धीमी रखें।
- विजिबिलटी बेहद कम होने पर सफेद लाइन के सहारे चलें
सड़क सुरक्षा को लेकर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश के सबसे बेहतरीन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए सड़क सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम न किया जाना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई स्थानों पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिनमें कई लोगों की मौतें हो रही हैं। ये सभी घटनाएं भाजपा सरकार की अनदेखी के कारण हो रही हैं।
दिसंबर और जनवरी जोखिम भरे
NCRB की रिपोर्ट में दिसंबर और जनवरी दुर्घटनाओं के लिहाज से काफी जोखिम भरे आंके गए हैं। उत्तर प्रदेश में 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 21,227 मौतें हुई हैं। जिसमें सड़क के किनारे खड़े वाहन हादसे की वजह बने। यातायात की समीक्षा बैठक में CM योगी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि आमजन के साथ बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जाए। सड़क किनारे खड़े ट्रक व अन्य वाहन दुर्घटना का कारण बनते हैं। यहां कोई वाहन खड़ा नहीं होना चाहिए।
मानकों की अनदेखी पड़ रही जनता पर भारी
नेशनल हाईवे हो, शहरी सड़क या लिंक मार्ग किसी पर मानक पूरे नहीं किए गए हैं। यह लापरवाही कोहरे के दौरान लोगों को भारी पड़ रही है। ब्लैक स्पॉट, तीव्र मोड़ और संकरे रास्ते पर सफेद पट्टी तो दूर संकेतांक तक नहीं है। जिससे लोगों को सड़क कहां पर खत्म हुई इसका अंदाजा नहीं होता और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं।