कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर लटके झटके वाला बयान दिया था। बयान आने के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया। इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर राहुल गांधी को घेरा भी था। गाजीपुर में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पहुंचे अजय राय से जब इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा मैं अपने बयान पर अडिग हूं। सरकार जो चाहे वह कार्रवाई करें। अजय राय कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत करने ग़ाज़ीपुर पहुंचे हैं। ग़ाज़ीपुर शहर में 21 दिसंबर को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी।
पहले आपको बताते में प्रांतीय अध्यक्ष ने क्या सफाई दी…
प्रांतीय अध्यक्ष बोले, ”यह दबाव की राजनीति हो रही है। हम पूर्वांचल के लोग हैं अक्सर अपनी बातों में लटक के चलत हो, झटक के जात हो, बोल देते हैं…ये कौन सा अश्लील शब्द है, कोई भी शब्दकोश निकाल के दिखा दे कि यह गलत है तो मैं मान जाऊंगा। यह तो जबरदस्ती आरोप लगाने वाली बात है। जब इन्होंने हमारे नेता को क्या-क्या अपशब्द कहे…वह तो मैं बोल भी नहीं सकता। उसपर तो कोई कार्रवाई नहीं हुई, मेरे ऊपर तो मुकदमा दर्ज हो गया। गोवा में जो अवैध तरीके से दूसरे के नाम पर बार चलाया जा रहा उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैंने एक छोटी सी बात बोली, क्योंकि वहीं के सारे कल-कारखाने लटके हुए हैं और सड़कें खराब हैं तो चलने पर झटके लग रहे हैं। इसीलिए मैंने यह बात बोली लटक के और झटक के। ”
आगे जब उनसे सवाल पूछा गया कि आप पर मुकदमा दर्ज हो गया है, क्या उत्तर प्रदेश सरकार गिरफ्तारी कर सकती है? इस पर कहा, ”अब सरकार जो भी करना है वह कर सकती है, मेरे गिरफ्तारी करना चाहे तो करे मैं डट कर खड़ा हूं, मैं अपने बयान पर कायम हूं, मैंने कुछ भी गलत नहीं बोला, न ही अश्लील शब्दों का उपयोग किया।”
स्मृति ईरानी ने किया था पलटवार
अजय राय के बयान पर स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए सवाल किया था। स्मृति ईरानी ने ट्वीट में लिखा है कि सुना है राहुल गांधी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं, दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे, डरेंगे तो नहीं। ट्वीट में स्मृति ने राहुल और सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि अजय राय को अब किसी नए स्क्रिप्ट राइटर की जरूरत है।
सोनभद्र की राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने नेता अजय राय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि अजय राय ने अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर महिलाओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई है।
महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान
महिला आयोग ने कांग्रेस नेता अजय राय के विवादित बयान का संज्ञान लेते हुए 28 तारीख तक महिला आयोग के समक्ष पेश होकर स्पष्टीकरण पेश करने का आदेश दिया है।