अलीगढ़ में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले अवैध अतिक्रमणकारियों पर लगातार प्रशासन का बुलडोजर गरज रहा है। क्वार्सी गांव में सालों से अवैध कब्जे वाली ग्राम समाज की जमीन पर नगर निगम का बुलडोजर चला और 5 करोड़ कीमत की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
क्वार्सी का यह क्षेत्र हाल ही में हुए सीमा विस्तार और वार्ड की संख्या बढ़ाए जाने के बाद नगर निगम के क्षेत्र में शामिल हुआ है। जिसके बाद नगर निगम लगातार अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और अवैध कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त करा रही है।
क्वार्सी गांव में 4370 वर्गमीटर पर था कब्जा
अलीगढ़ का क्वार्सी अभी तक ग्राम पंचायत में शामिल था और यहां ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे थे। अब सीमा विस्तार के बाद इस क्षेत्र को नगर निगम में शामिल किया गया है। जिसके बाद निगम ने सरकारी जमीनों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव की देखरेख में सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह और संपत्ति लिपिक विजय गुप्ता ने सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया।
क्वारसी गांव में 5 करोड़ की गाटा संख्या 324 एवं 326 के कुल क्षेत्रफल 4370 वर्ग मीटर पर कब्जा था, जिसके अब मुक्त करा लिया गया है।
अवैध कब्जेदारों पर जारी रहेगी कार्रवाई
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि नगर निगम लगातार सर्वे कराकर कब्जे वाली सरकारी जमीनों को चिन्हित कर रहा है। जिन भी स्थानों पर जमीनों पर अवैध कब्जे किए गए हैं, वहां पर कार्रवाई की जाएगी और सरकारी जमीन को मुक्त कराया जाएगा।
इसके साथ ही सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करने वाले भू-माफियाओं और कब्जेदारों को भी चिन्हित किया जाएगा।
अल्टीमेटम देने के बाद भी अगर उन्होंने सुधार नहीं किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मुकदमें दर्ज कराए जाएंगे। जिससे कि वह भविष्य में सरकारी जमीनों पर नजर न बनाएं।