मेरठ में सोमवार देर रात दिल्ली से एक युवक ने मेरठ दरोगा को वॉट्सऐप सुसाइड नोट भेजा। साथ ही हथियार के साथ अपनी फोटो भी भेजी। युवक ने सुसाइड नोट में लिखा- अगर मुझे संपत्ति में हिस्सा और बिजनेस में दो लोगों से पैसा नहींं मिला तो गोली मारकर जान दे दूंगा। सुसाइड नोट मिलते ही लालकुर्ती थाने की पुलिस युवक के चाचा से पूछताछ की ।
संपत्ति को लेकर चल रहा चाचा-भतीजे में विवाद
एक युवक ने अपने चाचा से पैतृक संपत्ति में हिस्सा न मिलने से परेशान होकर सुसाइड नोट दरोगा को भेजा। युवक ने दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में बैठकर पिस्टल हाथ में लेकर फोटो खिंचवा कर सुसाइड नोट लिखकर लालकुर्ती थाने के एक दारोगा को वॉट्सऐप कर दिया। युवक ने दरोगा को एक लेटर भी भेजा।जिसमें उसने अपनी सुसाइड की बात लिखी।
युवक ने पुलिस को नोट भेजकर सूचना देते हुए कहा है कि अगर उसे संपत्ति में हिस्सा और बिजनेस में दो लोगों के द्वारा पैसा नहीं दिया गया तो गोली मारकर जान दे देगा। सुसाइड की धमकी भरा पत्र मिलते ही लालकुर्ती पुलिस युवक के चाचा के घर जाकर पूछताछ कर रही है।
दिल्ली से वॉट्सऐप पर भेजा सुसाइड नोट
लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बकरी मोहल्ला निवासी मनीष कुमार विज दिल्ली में रह रहा है। वह प्रिंटिंग का काम करता है। सोमवार की शाम को उसने लालकुर्ती थाना प्रभारी को एक सुसाइड नोट एक दारोगा के वॉट्सऐप पर भेजा है। मनीष कुमार ने पत्र में लिखा है कि मैं कुछ लोगों की वजह से अपनी जिंदगी खत्म करने जा रहा हूं।
मौत का जिम्मेदार मेरा चाचा होगा
युवक ने लिखा कि मेरी सुसाइड में मुख्य रुप से मेरे चाचा देवेन्द्र कुमार विज और उनका परिवार है। इसके अलावा गंगा नगर निवासी आदित्य पोसवाल है। इन लोगों ने इस कदर परेशान कर रखा है कि परिवार से अलग होकर रहना पड़ रहा है। आदित्य का पता छोटा बाजार लालकुर्ती निवासी जतिन रस्तोगी से मिल जाएगा।
सकते में आ गई पुलिस तुरंत पहुंची चाचा के घर
दारोगा को जैसे ही मनीष का भेजा हुआ पत्र मिला तो पुलिस उसके चाचा के घर गई है और पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि मनीष पैतृक संपत्ति में हिस्सा मांग रहा है। मनीष के चाचा को कम सुनाई देता है और पुलिस को पूछताछ में परेशानी भी हुुुई।
वहीं, मनीष का प्रिंटिंग को लेकर आदित्य पोसवाल काफी पैसा बाकी है और आदित्य उसे लौटा नहीं रहा है। पुलिस ने मनीष से भी इस संदर्भ में बात की और उसे समझाया भी।