Search
Close this search box.

सड़क पर हुए बाघ के दीदार, राहगीरों ने बनाया बाघ का वीडियो,25 मिनट तक रास्ते पर ही जमा रहा बाघ

Share:

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का जंगल अपनी खूबसूरती के लिए विश्वविख्यात है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में रहने वाले बाघ अक्सर मानव आबादी के करीब चहल कदमी करते नजर आते हैं। ऐसे में एक बार फिर यूपी के पीलीभीत में बाघ ने राहगीरों के सामने दस्तक दी है। सड़क पर घूम रहे बाघों को देखकर कुछ समय के लिए राहगीरों में दहशत देखी गई तो वहीं दूसरी तरफ पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन पर आए सैलानियों ने बाघ के दीदार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

65 से अधिक बाघ हैं PTR

दरअसल पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 65 से अधिक बाघों की संख्या होने का अनुमान लगाया जाता है ऐसे में पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए T2X अवार्ड भी जीता है। ऐसे में पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों में अधिकारियों कि मेहनत और लगन के चलते बाघों का कुनबा लगातार फल-फूल रहा है। यह बाद लगातार आम जनों के सामने आकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराते रहते हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक बाघ जंगल के एक रास्ते पर चहलकदमी करता नजर आया।

वहीं बाघ की चहल कदमी देखकर वीडियो में ही दूसरे छोर पर खड़े राहगीर भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पीलीभीत टाइगर रिजर्व के वाईफरकेशन से चूका जाने वाले रोड का बताया जा रहा है जहां अचानक एक बाघ जंगल से निकलकर सड़क पर चहलकदमी करता देखा गया। 20 से 25 मिनट तक बाद लगातार रास्ते पर ही अपनी मौजूदगी बनाए रहा जिसके चलते आवागमन प्रभावित नजर आया तो वहीं दूसरी तरफ पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन सत्र में पर्यटन का मजा लूटने आए पर्यटक बाघ के दीदार से रोमांचित हो गए।

वन अधिकारी बोले पुष्टि कर पाना मुश्किल

पूरे मामले पर जब पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अक्सर बाघ जंगल के रास्तों पर घूमते दिखाई देते हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो कहां का है यह कह पाना मुश्किल है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news