शाहजहांपुर में गुरूवार की शाम ड्यूटी पर जा रहे सिपाही को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे सिपाही की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी। शुक्रवार की शाम सिपाही की परिजन आजमगढ़ से शाहजहांपुर पहुंचे। शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद सिपाही के शव को पुलिस लाइन लाया गया। जहां एसपी समेत तमाम अधिकारियों ने शोक सलामी देकर परिवार को ढांढस बंधाया। एसपी ने कहा कि असमय निधन से पुलिस महकमे को भारी छति हुई है।
आजमगढ़ के रहने वाले संदीप यादव शाहजहांपुर में तिलहर थाना क्षेत्र के नगरिया मोड़ के पास पीआरवी पर तैनात थे। गुरूवार की शाम संदीप बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। रात में उनको अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिवार को सूचना दे दी गई थी। शुक्रवार की शाम परिवार के लोग भी शाहजहांपुर पहुंच गए।
असमय निधन से पुलिसकर्मियों की आंखे नम
संदीप का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन लाया गया। सिपाही की असमय निधन से पुलिसकर्मियों की आंखे नम हो गई। एसपी एस आनन्द समेत तमाम अधिकारियों ने पार्थिव शरीर को शोक सलामी देकर श्रध्दांजलि अप्रित की। उसके बाद परिजनों को एसपी ने ढांढस बंधाया।
सिपाही के परिजनों को बंधाया ढांढस
एसपी एस आनन्द ने कहा कि, संदीप यादव की असमय निधन से पुलिस महकमे को भारी छति हुई है। सिपाही के परिजनों को जहां जिस तरह की जरूरत होगी, पुलिस महकमा उनके साथ है।