Search
Close this search box.

युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों और वीर नारियों के सम्मान में हुआ कार्यक्रम

Share:

औरैया के पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से विजय दिवस पर कार्यक्रम ईशा वाटिका गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान वीर नारियों और 1971 युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी शामिल हुईं और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

जालौन चौराहे के समीप स्थित वाटिका गेस्ट हाउस कल्याण समिति की ओर से विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चारू निगम शामिल हुई। एसपी ने 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों और वीर नारियों को स्मृति चिह्न और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

औरैया में विजय दिवस के मौके पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।
औरैया में विजय दिवस के मौके पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।

सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए समिति के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह परिहार और महामंत्री अनिल कुमार चौबे में बांग्लादेश के साथ युद्ध के संबंध में विस्तार से जानकारी कराई और युद्ध में शहादत पर आने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि भी कार्यक्रम के दौरान दी गई। इस मौके पर कैप्टन विश्राम सिंह भदौरिया, जेपी सिंह भदोरिया, सुरेंद्र राजावत, आनंद धनगर, अविनाश अग्निहोत्री, हरबंस सिंह सेंगर, सुरेश राठौर, किशन बिहारी, मनमोहन सिंह सेंगर, आनंद भदौरिया, पदम सिंह परिहार, यतींद्र नाथ दीक्षित, आरपी शुक्ला, राजेंद्र त्रिपाठी, अनिल गुप्ता, धर्मराज सिंह सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news