Search
Close this search box.

सिर में किया फायर, बुआ के घर पर रहकर तैयारी करता था युवक

Share:

फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना इलाके में शुक्रवार देर रात डी फार्मा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह घर से 200 मीटर दूर खेतों में शौच के लिए गया था। तभी उसे सिर में गोली मार दी गई। घायल अवस्था में उसे अस्पताल लेकर परिजन गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बारे में परिजन स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि छात्र का किसी से कोई रंजिश नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक युवक को भी हिरासत में लिया है।

बुआ के घर पर रहकर तैयारी करता था दीपक
थाना जहानगंज क्षेत्र के गांव बेहटा निवासी महेश चंद्र कश्यप का बेटा दीपक कश्यप (22) अपनी बुआ के घर तीन सालों से रह रहा था। शमशाबाद के गांव हैबतपुर गढ़िया में बुआ रामसखी और फूफा राकेश कश्यप के पास रहकर डी-फार्मा की तैयारी कर रहा था। यहां के निजी कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था।

फूफा की दुकान से 200 मीटर की दूरी पर था
फूफा ने बताया कि उनकी परचून व खाद की दुकान और घर अगल बगल ही हैं। शुक्रवार रात करीब एक बजे दुकान खुला था। दीपक पाती नगला चौराहे पर उनकी ही परचून व खाद की दुकान पर था। दुकान से 200 मीटर की दूरी पर खेत में शौच करने गया था। तभी किसी ने फायर कर दिया।

गोली की आवाज सुनकर फूफा राकेश व उनका बेटा मनोज भी आ गए। गोली दीपक के सिर में लगी थी। दोनों घटनास्थल पर पहुंचे। जल्दी से घायल दीपक को लेकर जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे।

युवक को घायल अवस्था में अस्पताल ले आया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवक को घायल अवस्था में अस्पताल ले आया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने किसी पर भी नहीं जताया शक
यहां पर ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉ. आसिफ अली ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया है। कहा कि दीपक की किसी से कोई रंजिश नहीं है। सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप सिंह और शहर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटनास्थल पर कोई भी मौजूद नहीं था
सीओ सिटी ने घटना के संबंध में मृतक युवक के परिजनों से जानकारी ली, लेकिन परिजन कुछ भी बोल नहीं पा रहे हैं। फील्ड यूनिट की टीम ने जिला अस्पताल लोहिया पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। बताया कि घटना की गहनता से जांच की जा रही है। परिजन हत्या की बात पर किसी पर भी आरोप नहीं लगा रहे हैं। घटनास्थल पर भी कोई मौजूद नहीं था। फिलहाल, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में
सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने बताया कि दीपक के फुफेरे भाई मनोज से पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि दीपक जूते पहने है. लेकिन जूते में मिट्टी नहीं मिली और न ही जूते गीले मिले। कई बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है। करीबियों पर भी शक जताया जा रहा है। पुलिस ने पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया है, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news