बहराइच में युवाओं का कौशल निखारने के उद्देश्य से शासन के मंशानुसार राजकीय आईटीआई में कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी रहीं। प्रतियोगिता में विभिन्न व्यवसायों के 89 पंजीकृत प्रशिक्षार्थियों के सापेक्ष 20 का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
रोहित कुमार, दिव्या तिवारी, मनीष कुमार आर्य, रागिनी, नीतू कुमारी एवं अभिषेक सिंह रैकवार ने अपने-अपने व्यवसायों में प्रथम स्थान, आदित्य विश्वकर्मा, शुभम कुमार मिश्रा, आशीष कुमार कौलिक, रूपम तिवारी और हलीम अंसारी ने दूसरा स्थान औऱ् फरियाद अली, शुभम पाण्डेय, श्रेया वर्मा एवं हसमत अली को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः प्रथम स्थान 1000 रुपए और गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान 800 रुपए सिल्वर मेडल और तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों को 600 रुपए के साथ रजत पदक और प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि डॉ. त्रिपाठी द्वारा प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि कौशल को छिपाया नहीं जा सकता। यदि कड़ी मेहनत से प्रयास किया जाये तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि हमारा देश आत्मनिर्भर बने। पूरे विश्व में हमारे प्रधानमंत्री कुशल नीतियों के कारण लोकप्रिय है। कार्यक्रम का संचालन विजेन्द्र प्रताप मौर्या द्वारा किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य प्रदीप अग्निहोत्री द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य पालीटेक्निक बीआर वर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर ज्वाला प्रसाद, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, रामतेज, अन्जुम इफ्तिखार, संजय कुमार अरोड़ा, डीके त्रिपाठी, मसऊद अहमद, रमेश कुमार, अमित पाण्डेय, हर्षिता पाठक, रकेश मणि त्रिपाठी, पल्टूराम, धर्मेन्द्र कुमार, राहुल बाजपेयी, अनुसुइया पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह, ख्वाजा आमिर अहमद, शारदानन्दन गौतम, सौरभ शुक्ला, चन्द्रकेश, अनुराधा देवी, रजनी कुमार, प्रवीण कुमार, अन्जली, रंजना देवी यादव, के शक्थिदासन, राम निवास, अनुराग, मन्तशा सिद्दीकी सहित पूरे जनपद के आईटीआई के कर्मचारी उपस्थित रहे।