Search
Close this search box.

अनुपमा’ का टीआरपी लिस्ट में दबदबा जारी, ‘पंड्या स्टोर’ने इन दो सीरियल्स को दिया झटका

Share:

टीआरपी लिस्ट

छोटे पर्दे पर आने वाले सीरियल्स की इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। बार्क इंडिया ने इस साल के 49वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी करते हुए बता दिया है कि पिछले हफ्ते किस सीरियल को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला है। इस हफ्ते भी हर बार की तरह ‘अनुपमा’ पहले नंबर की ‘गद्दी’ पर काबिज है, लेकिन ‘पंड्या स्टोर’ने अपनी पोजीशन में आए उछाल से कई सीरियल्स के लिए परेशानी खड़ी कर दी। तो आइए बिना देर किए आपको 49वें हफ्ते के टॉप पांच टीवी सीरियल्स के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है।
अनुपमा, अनुज

अनुपमा
‘अनुपमा’ टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर सीरियल बन चुका है। यह सीरियल बीते काफी समय से टीआरपी चार्ट में पहले नंबर पर बना हुआ था। हालांकि, पिछले हफ्ते इसकी रेटिंग में गिरावट देखने को मिली थी, जिसकी वजह से यह पहले स्थान से खिसक कर दूसरे नंबर पर आ गया था। लेकिन इसने एक बार फिर अपनी पोजीशन हासिल कर ली है। रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’टीआरपी लिस्ट में राज कर रहा है। इस सीरियल में इस समय पाखी और अधिक के ड्रामे की वजह से अनुज और अनुपमा में मनमुटाव दिखाया जा रहा है, जो दर्शकों के लिए एक बहुत बड़े ट्विस्ट का काम कर रहा है। इस हफ्ते ‘अनुपमा’ को 2.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।

गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में
स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की रेटिंग में पिछले हफ्ते के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है। इसी वजह से यह टीआरपी चार्ट में दूसरे नंंबर पर खिसक गया है। इस सीरियल में सई और पाखी को बचाने के चक्कर में विराट मझधार में फंस गया है। वह समझ नहीं पा रहा है कि आखिर दोनों में से किसको बचाए। हालांकि, साफ है वह सई को पहले बचाता है और कहा जा रहा है कि पाखी खाई में गिरकर मौत हो जाएगी। लोगों को यह ट्रैक ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे में ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर इस शो ने 2.6 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन हासिल किए हैं।

पांड्या स्टोर

पंड्या स्टोर
स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘पंड्या स्टोर’ने इस बार  टीआरपी चार्ट में छलांग लगाई है। जहां यह पिछले हफ्ते चौथे स्थान पर रहा था, वहीं इस हफ्ते ‘पंड्या स्टोर’ टीआरपी चार्ट में तीसरे स्थान पर रहा है। शो में इन दिनों कई उतार चढ़ाव आ रहे हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं। इसी के चलते इस हफ्ते सीरियल को 2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।

इमली

इमली
स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’की टीआरपी में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। इस हफ्ते ‘इमली’ चौथे नंबर पर पहुंच गया है। शो में चीनी, इमली और अथर्व बीच दिखाया जा रहा ट्रेक लोगों को बोर कर रहा है। उसी का नतीजा है कि सीरियल तीसरे स्थान से खिसकर चौथी पोजीशन पर पहुंच गया है। इस हफ्ते ‘इमली’ को  2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news