महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए ठंड का प्रकोप बढ़ने के बावजूद निजी स्कूलों द्वारा स्कूल खुलने की टाइमिंग न बढ़ाये जाने पर कार्रवाई की मांग की है।
सेठी ने कहा कि छोटे बच्चों को निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा ठंड में सुबह-सुबह स्कूल बुलाकर बीमार किया जा रहा है, जिससे अभिभावकों में रोष है। कुछ स्कूलों द्वारा अभी भी 7 बजे स्कूल खोले जा रहे हैं, जबकि 1 दिसंबर से समय में बदलाव होना चाहिए था। कम से कम छोटे बच्चों के स्कूल 9 या 10 बजे होना चाहिए। लेकिन निजी स्कूलों पर कोई अंकुश न होने की वजह से स्कूल प्रबंधक अपनी मनमानी पर उतारू हैं।
उन्होंने कहा कि सर्दी का प्रकोप बढ़ने पर अब समय में परिवर्तन होना चाहिए। तत्काल ऐसे स्कूलों को समय बढ़ाने के लिए निर्देशित करना चाहिए। आदेश न मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए स्कूलों की मान्यता समाप्त करनी चाहिए।