राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार सुबह 8 बजे तक 194 करोड़ 59 लाख से ज्यादा कोरोनारोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 15.43 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक मुफ्त उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें 14.01 करोड़ टीके की खुराक अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास मौजूद है।