कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को संसद की कार्यवाही से पहले विपक्षी पार्टियों के सदन के नेताओं के साथ भारत और चीन के सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प पर चर्चा से जुड़े मुद्दे पर विमर्श के लिए बैठक आयोजित की।
बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में आयोजित की गई। बैठक में शामिल एक नेता के अनुसार आज की बैठक में 17 पार्टियों के नेता शामिल हुए और इस बात पर निर्णय लिया गया कि चर्चा नहीं कराए जाने की स्थिति में पार्टियां सदन की कार्यवाही में भागीदार नहीं होंगीं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा और राज्यसभा में झड़प को लेकर बयान दिया था। बयान के बाद विपक्ष ने इस पर चर्चा और स्पष्टीकरण की मांग की। इसकी अनुमति नहीं मिलने पर विपक्ष ने बहिर्गमन किया।
विपक्ष मुद्दे पर चर्चा की मांग चाह रहा है। वहीं सरकार इसे संवेदनशील मुद्दा बताते हुए इस पर चर्चा से नहीं कराना चाहती।