Search
Close this search box.

रीवाः बारात की आतिशबाजी से टायर गोदाम में लगी आग, कई दुकानें और वाहन जलकर खाक

Share:

शहर के सिविल लाइन इलाके में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टायर गोदाम में मंगलवार देर रात बारात निकलते समय आतिशबाजी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम के साथ आसपास की दुकानों और पास ही खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि काले धुएं से पूरा इलाका घिर गया। सूचना मिलने पर दमकल की 8-10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और बुधवार को सुबह 4.00 बजे तक आग पर काबू पाया।

फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात 11.30 बजेसूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर में पीछे की ओर एकेएस होटल के समीप खाली मैदान में पुराने टायरों का आदिल खान ने गोदाम में आग लग गई है। सूचना मिलने पर तुरंत दमकल वाहन पहुंचा और आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की।

पुलिस द्वारा बताया गया कि सड़क से निकली बारात में पटाखे जलाए जाने के दौरान एक दुकान में आग लग गई। इसके बाद इस आग ने विकराल रूप ले लिया और इसकी जद में कई दुकानें आ गईं। यही नहीं पास में खड़े चार ट्रेलर वाहनों में भी इसकी आग पकड़ ली। रात में आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। लोग इधर-उधर भागते नजर आए। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। भीषण आगजनी की खबर पर पुलिस के आला-अफसर भी आ गए। नगर निगम की दो फायर ब्रिगेड आईं, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में नगर परिषद गोविंदगढ़, गुढ़ और सिरमौर का दमकल वाहन बुलाने पड़े। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हितेंद्र नाम शर्मा का इस संबंध में कहना है कि मंगलवार रात 10.30 बजे ट्रांसपोर्ट नगर से एक बारात गुजरी। बारातियों ने आतिशबाजी भी की। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी बीच एक रॉकेट वाले पटाखे की चिंगारी गोदाम में रखे पुराने टायर पर जा गिरी। आधी रात से शुरू हुई आग पर बुधवार की सुबह 4.00 बजे काबू पाया गया। इस आगजनी में लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news