सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत पोषण युक्त चावल के वितरण का अध्ययन करने मंगलवार को बांग्लादेश का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचा। पहले दिन प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम से मुलाकात की और इस पर चर्चा की।
जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन की दुकानों, विद्यालयों और आईसीडीएस के अंतर्गत बंटने वाले अन्नपूरक पुष्टाहार में शत प्रतिशत पोषण युक्त चावल का उपयोग किया जा रहा है। जिले में 2021 में सबसे पहले विकास खंड सेवापुरी स्थित राशन की दुकान से वितरण की शुरुआत हुई थी। प्रतिनिधिमंडल में फरीदा परवीन, फिरदौस बेगम, मकसूदा बेगम, मो. अफीफ अल महमूद भुइयान, मो. महबोबोर रहमान, और मो. आकिब अबरार हैं। इनके साथ राजीव मिश्रा, उमेश चंद्र मिश्रा और सुनील भारती मौजूद रहे। बुधवार को यह प्रतिनिधिमंडल चोलापुर और पिंडरा विकासखंड स्थित राशन की दुकानों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों का दौरा करेंगे