केन्द्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में 31वें जनसम्पर्क अधिकारियों के सम्मेलन में एनटीपीसी की समस्त परियोजना में एनटीपीसी कहलगांव के जनसम्पर्क अनुभाग मानव संसाधन विभाग को संवाद, कॉफी टेबल बूक एवं सोशल मीडिया टेम्प्लेट के लिए इन्नोवेटिव कंटैंट जेनेरेशन के लिए गुरदीप सिंह अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनटीपीसी लिमिटेड ने डी.के. पटेल निदेशक मानव संसाधन, सेबेस्टियन जोसेफ ईडी मानव संसाधन, हरजीत सिंह सीजीएम कॉर्पोरेट संचार की उपस्थिति में रविनारायण साहू जनसम्पर्क अधिकारी एनटीपीसी कहलगांव को पुरुस्कृत किया।
कार्यक्रम के दौरान गुरदीप सिंह सीएमडी एनटीपीसी और डी.के. पटेल निदेशक मानव संसाधन ने कॉर्पोरेट संचार अधिकारियों के साथ बातचीत की तथा सक्रिय, रचनात्मक और अच्छे संचार कौशल के उपयोग के माध्यम से कंपनी के बाहरी और आंतरिक दोनों हितधारकों के प्रति अपेक्षाओं को साझा किया।
बैठक में कॉर्पोरेट संचार अधिकारियों द्वारा एक दूसरे से सीखने के हिस्से के रूप में अपनी परियोजनाओं और स्टेशनों पर उपलब्धियों और चुनौतियों को साझा करने के लिए प्रस्तुतियां भी दी गईं। इस अवसर पर हर्ष और उल्लास व्यक्त करते हुए अरिंदम सिन्हा कार्यकारी निदेशक कहलगांव ने टीम कहलगांव को हार्दिक बधाई दी और कहा कि जनसंपर्क का क्षेत्र विशेष रूप से एनटीपीसी कहलगांव जैसी प्रतिष्ठित परियोजना के लिए स्टेक होल्डर संबंध और रेप्यूटेशन प्रबंधन में बहुत महत्वपूर्ण है। ये पुरस्कार एनटीपीसी कहलगांव की संगठनात्मक उत्कृष्टता का प्रमाण है। प्रदीप्त कुमार महापात्रा महाप्रबंधक मानव संसाधन के साथ साथ सभी विभागाध्यक्ष यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण ने इस उपलब्धि पर नैगम संचार टीम को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया।