जम्मू कश्मीर मंगलवार को एक बार फिर सुरक्षाबलों ने आतंकी साजिश को नाकाम किया है। उत्तरी कश्मीर के बारामुला के सोपोर शहर में सुरक्षाबलों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को बरामद किया है। इसके बाद एंटी बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना की 52 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और सोपोर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने के सोपोर के तुलीबल इलाके में सोपोर-कुपवाड़ा बाईपास रोड पर एक आईईडी का पता लगाया। इसका पता चलने के तुरंत बाद यातायात को रोक दिया गया। साथ ही लोगों की आवाजाही भी रोकी गई। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय किया। सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया। अब यातायात बहाल कर दिया गया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
हाल ही में शोपियां में मिली थी आईईडी
इससे पहले, शोपियां जिले के शिरमल इलाके में सुरक्षाबलों ने छह दिसंबर को सड़क किनारे लगाई गई इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की आतंकी साजिश को नाकाम किया गया था। बाद में बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। विस्फोटक को एक प्रेशर कुकर में लगाकर रखा गया था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना की संयुक्त टीम शिरमल इलाके में गश्त पर थी। इस दौरान सड़क किनारे आईईडी पर उसकी नजर पड़ी। तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। दस्ते ने आईईडी को नष्ट कर दिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। जिस सड़क पर इसे लगाया गया था वहां से आम नागरिकों के अलावा सुरक्षाबलों की भी आवाजाही बराबर रहती है।