हिमाचल प्रदेश के बागवान चाहते हैं कि नई सरकार में बागवानी से जुड़े विधायक को ही बागवानी मंत्री बनाया जाए। मंत्री खुद बागवान होगा तो समस्याओं को बेहतर तरीके से समझेगा और जवाबदेह भी होगा। बागवान आसानी से अपने मंत्री से मिल सकेंगे। प्रदेश में सालाना 3 से 4 करोड़ पेटी सेब की पैदावार होती है और प्रदेश की आर्थिक ी में करीब 13 फीसदी का योगदान सेब कारोबार का है। इसलिए बागवानी की समझ रखने वालों को ही यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। सेब उत्पादन की लागत बढ़ने और दामों में गिरावट से बागवान परेशान हैं। अपनी मांग को लेकर बागवान संगठन मुख्यमंत्री से मिलने की भी तैयारी कर रहे हैं। बागवानों की मुख्य मांगों में कार्टन, ट्रे, मशीनों और खाद कीटनाशक पर न्यूनतम जीएसटी, सेब के लिए समर्थन मूल्य तय करने, एमआईएस खरीद मूल्य 22 रुपये सख्ती से लागू करने और मंडियों में वजन के हिसाब से सेब खरीद की व्यवस्था करना शामिल है।
हितों की रक्षा करने वाला बने मंत्री
सेब बाहुल्य क्षेत्रों की 17 में से 14 सीटें कांग्रेस सरकार की झोली में डाल कर बागवानों ने विश्वास जताया है। उम्मीद है किसान बागवानों के हितों की रक्षा होगी। संयुक्त किसान मंच मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बैठक आयोजित करने की मांग उठाएगा।-हरीश चौहान, संयोजक, संयुक्त किसान मंच
बागवानों के प्रति संवेदनशील हो मंत्री
बागवानी मंत्री सेब उत्पादक होगा तो हमारी समस्याएं समझेगा। पूर्व बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स और नरेंद्र बरागटा ने सेब क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है जबकि पिछली सरकार के बागवानी मंत्री बागवानों के प्रति संवेदनशील रहे।-लोकेंदर सिंह बिष्ट, अध्यक्ष, प्रोग्रेसिव ग्रोवर्स एसोसिएशन
बागवानों के मुद्दे उठाने में सक्षम बने मंत्री
सेब उत्पादक क्षेत्र का विधायक ही बागवानी मंत्री बनना चाहिए। बागवानी मंत्री ही सरकार के समक्ष बागवानों के मुद्दे प्रमुखता से उठा सकता है। गैर सेब उत्पादक क्षेत्र की तुलना में बागवानी क्षेत्र का विधायक समस्या को बेहतर तरीके से समझेगा।-दीपक सिंघा, संस्थापक, प्लम ग्रोवर एसोसिएशन
ऐसा मंत्री चाहिए जो समस्याएं हल कराए
बीते दो सालों से बागवानी संकट के दौर से गुजर रही है। अगर सरकार सेब की समझ रखने वाले व्यक्ति को बागवानी मंत्री बनाती है तो इस क्षेत्र को लेकर सरकार की गंभीरता का भी पता लग जाएगा। ऐसा व्यक्ति ही समस्याएं हल कर पाएगा।-सोहन ठाकुर, अध्यक्ष, सेब उत्पादक संघ