दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को मंडावली स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय का दौरा कर छात्राओंं से उनके बिजनेस आइडियाज पर चर्चा की। छात्राओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के बिजनेस आइडियाज भविष्य की बहुराष्ट्रीय कंपनियों में तब्दील होंगे। बिजनेस आइडियाज की बदौलत दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्र नौकरियांं देने वाले बन रहे हैं।
मालूम हो कि दिल्ली सरकार ने बच्चों को जॉब देने वाले बनाने के उद्देश्य से बीते साल बिजनेस ब्लास्ट प्रोग्राम की शुरुआत की थी। यह दिल्ली सरकार के एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम का हिस्सा है। इसे सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी अपनाया गया है। इसके तहत सरकार द्वारा छात्रों को 2000 रुपये प्रति छात्र के लिए सीड मनी दी जाती है। इससे छात्रों को अपने स्टार्ट अप्स को शुरू करने का वास्तविक अनुभव प्रदान किया जाता है। अब बिजनेस ब्लास्टर दूसरे साल भी शुरू किया गया है।