Search
Close this search box.

कहीं आपके तो जबड़े में नहीं है सूजन: अनदेखी से हो सकता है एमेलोब्लास्टोमा, ये दुर्लभ प्रकार का है

Share:

जबड़े में यदि सूजन हो तो इसे अनदेखा न करें, यह एमेलोब्लास्टोमा हो सकता है। इससे पीड़ित एक मरीज सफदरजंग अस्पताल में आई है। जल्द ही अस्पताल के मैक्सिलोफेशियल विभाग में इसकी सर्जरी होगी। इस दौरान उनका जबड़ा पूरी तरह से काटकर हटाया जाएगा। इस संबंध में सफदरजंग अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर अनुज अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में करीब 30 साल की एक मरीज अमेलोब्लास्टोमा से पीड़ित आई है।

अस्पताल में ऐसे मामले साल में एक-दो ही आते हैं। यह समस्या किसी को भी हो सकती है। इसमें जबड़े में कोई दर्द नहीं होता, केवल सूजन होती है। आमतौर पर लोग इसे सामान्य समझते हैं और नजरअंदाज कर देते हैं और यह धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। इसका उपचार केवल ऑपरेशन ही है।

बता दें कि एमेलोब्लास्टोमा एक दुर्लभ प्रकार का ट्यूमर है , जोकि जबड़े में शुरू होता है। अक्सर यह दांत या दाढ़ के पास होता है। यह ऐसी कोशिकाओं से बना होता है, जो दांतों को सुरक्षित रखते हैं। इस ट्यूमर की वजह से दर्द या सूजन हो सकती है और चेहरे का रूप बदल सकता है। यदि लंबे समय तक इस समस्या का इलाज नहीं किया गया तो यह कैंसर में बदल सकता है, इसके बाद यह लिम्फ नोड्स या फेफड़ों में भी फैल सकता है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news