Search
Close this search box.

FTX Collapsed: एफटीएक्स संस्थापक बैंकमैन-फ्राइड बहामास में गिरफ्तार, अमेरिका प्रत्यर्पण की संभावना

Share:

Ftx Founder Samuel Bankman-fried Arrested In Bahamas On Us Request - Ftx  Collapsed: एफटीएक्स संस्थापक बैंकमैन-फ्राइड बहामास में गिरफ्तार, अमेरिका  प्रत्यर्पण की संभावना - Amar Ujala ...

कैरिबियाई देश बहामास के अधिकारियों ने क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) के संस्थापक सैमुअल बैंकमैन-फ्राइड को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के अनुरोध पर सैमुअल की गिरफ्तारी की गई। एफटीएक्स एक्सचेंज को दिवालिया घोषित किए जाने के बाद अमेरिकी जांच एजेंसियों ने उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था और बहामास सरकार से गिरफ्तारी का अनुरोध किया था।

बहामास सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सैमुअल बैंकमैन-फ्राइड की गिरफ्तारी अमेरिका से औपचारिक अनुरोध मिलने के बाद की गई। जिसमें कहा गया था कि सैमुअल के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दायर किया गया है। बयान के मुताबिक, अमेरिका द्वारा सैमुअल के प्रत्यर्पण का अनुरोध करने की संभावना है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के अटॉर्नी डेमियन विलियम्स ने भी सैमुअल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट किया कि अमेरिकी सरकार के अनुरोध पर बहामास के अधिकारियों ने सैमुअल बैंकमैन-फ्राइड को गिरफ्तार कर लिया है। हम उम्मीद करते हैं कि अभियोग चलाने के लिए हम आगे बढ़ेंगे।

एफटीएक्स की दिवालिया घोषित करने की अपील
रिपोर्ट के अनुसार, एफटीएक्स के धड़ाम होने के बाद अमेरिका का न्याय विभाग सैमुअल बैंकमैन-फ्राइड के खिलाफ जांच कर रहा है। बता दें, 32 बिलियन डॉलर की कंपनी एफटीएक्स ने 11 नवंबर को खुद को दिवालिया घोषित की अपील दायर की थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news