Search
Close this search box.

Sensex Opening Bell: भारतीय बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर उछला, निफ्टी सपाट

Share:

Sensex Opening Bell Share Market Opening Today Nifty Opening Today - Sensex  Opening Bell: भारतीय बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर उछला, निफ्टी  सपाट - Amar Ujala Hindi News Live

भारतीय शेयर बाजार में  हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। इस दौरान, सेंसेक्स 100 अंक ऊपर उछला वहीं, निफ्टी सपाट ढंग से कारोबार करता दिख रहा है।हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 170 अंकों के उछाल के साथ 62300 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में 18500 के ऊपर कारोबार शुरू हुआ। मंगलवार के शुरुआती कारोबारी सेशन में जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में पांच प्रतिशत जबकि यस बैंक के शेयरों में चार प्रतिशत की तेजी दिखी। फिलहाल, सेंसेक्स 151.36 अंकों की बढ़त के साथ 62,281.93 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसमें 0.24% की तेजी है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 42.25 अंकों (0.23%) की तेजी के साथ 18,539.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है।    ग्लोबल मार्केट में मजबूती के बाद घरेलू बाजार में भी तेजी

इससे पहले, अमेरिकी बाजार में अच्छी तेजी दिखी। डाओ जोन्स (Dow Jones) में 528 अंक यानी 1.58 फीसदी चढ़ा। इसी तरह नैस्डैक में 1.26 फीसदी और S&P 500 में 1.43 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एशियाई बाजार भी मजबूती के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। जापान के निक्केई में 0.59 फीसदी और कोरिया के KOSPI में 0.11 फीसदी की तेजी है। SGX Nifty 50 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार करता दिख रहा है।

 डॉलर इंडेक्स 104.57 के स्तर पर कर रहा कारोबार

फेडरल रिजर्व की अहम बैठक से पहले डॉलर इंडेक्स 104.57 के स्तर पर सपाट बना हुआ है। ब्रेंट क्रूड ऑयल में आधे फीसदी की मजबूती दिख रही है और यह 78.43 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव 1800 डॉलर के नीचे आ गया और यह 1795 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है। चांदी का भाव 23.60 डॉलर प्रति आउंस है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news