ओरांग नेशनल पार्क और ओरांग टाइगर प्रोजेक्ट में आने की इच्छा रखने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। हाथी सफारी, जीप सफारी या राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश करने वालों को टिकटों के लिए कतार में लगने की अब जरूरत नहीं है।
राष्ट्रीय उद्यान प्राधिकरण द्वारा एक वेबसाइट शुरू की गई है। टिकट और एडवांस जिप सफारी और हाथी सफारी की बुकिंग www.orangnptr.in पर क्लिक करके ऑनलाइन की जा सकती है।
कोरोना महामारी के बाद से राज्य के पार्कों में पर्यटकों का आगमन काफी कम रहा है। यही कारण है कि पर्यटकों को ओरांग नेशनल पार्क और ओरंग टाइगर प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देने के लिए वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार की जानकारी मुहैया करायी गयी है।
प्राकृति प्रेमी और वन कर्मी सभी यह उम्मीद कर रहे हैं कि ओरांग नेशनल पार्क में पूर्व की तुलना में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।