प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां नागपुर मेट्रो-फेज-1 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले उपस्थित हहे।
यह देश का एकमात्र ऐसा मेट्रो प्रोजेक्ट है, जिसे गिनीज बुक रिकॉर्ड और एशिया बुक रिकॉर्ड में स्थान मिला है। कुल 8 हजार 680 करोड़ रुपये लागत वाले और 40 किलोमीटर कुल लंबाई के नागपुर मेट्रो-फेज 1 में उत्तर-दक्षिण कारिडोर (ऑरेंज लाइन) और पूर्व-पश्चिम (एक्वा लाइन) कारिडोर शामिल है। इसमें 36 स्टेशन हैं। यह मेट्रो ट्रेन अल्ट्रा-मॉडर्न कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल (सीबीटीसी) सिग्नलिंग से पूर्ण है।
यह देश का पहला मल्टीलेअर ट्रांसपोर्ट सिस्टम और एशिया का सबसे लंबा (3.14 किलोमीटर) सिंगल पेयर पर डबल डेकर फ्लाई ओवर है। यह एक विश्व रिकॉर्ड है।