Search
Close this search box.

मुंबई में खसरे से चार साल की बच्ची की मौत

Share:

मुंबई के कुर्ला इलाके में खसरे से चार साल की बच्ची की मौत हो गई है। शहर में खसरे से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है । शनिवार शाम तक शहर में 10 नए मरीज मिले।यह आंकड़ा 457 हो गया है।

कुर्ला में जिस चार साल की बच्ची की खसरे से मौत हुई है, उसका इलाज मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में हो रहा था। इसी अस्पताल में खसरे का एक मरीज वेंटिलेटर पर है। कल मुंबई शहर और उपनगरों के विभिन्न अस्पतालों में 40 मरीजों को भर्ती कराया गया जबकि 35 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में खसरा तेजी से पांव पसार रहा है। यह संक्रमण पूरे प्रदेश में कोरोना की रफ्तार से पांच गुना तेजी से फैल रहा है। खसरे पर नियंत्रण के लिए टीका अभियान शुरू किया गया है। राज्य में मालेगांव, भिवंडी, ठाणे, वसई विरार, पनवेल, नवी मुंबई, औरंगाबाद, पिंपरी चिंचवाड़, बुलढाणा, मीरा भायंदर, रायगढ़, जलगांव, धुले आदि शहर में खसरा के मरीज पाए गए हैं। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर बच्चों से मास्क लगाने की अपील की है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news