क्रोएशिया के खिलाफ क्वार्टफाइनल में हारने के बाद फीफा विश्व कप से बाहर होने पर ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार ने कहा कि यह हार उनके लिए एक बुरे सपने की तरह है। क्रोएशिया ने विश्व कप में पेनल्टी शूटआउट में ब्राजील को 4-2 से हराया और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
स्काई स्पोर्ट्स ने नेमार के हवाले से कहा, यह एक बुरे सपने जैसा लगता है। यह विश्वास करना मुश्किल है कि ऐसा हो रहा है।
इस दिल दहला देने वाली हार के बाद स्टार खिलाड़ी ने राष्ट्रीय टीम के साथ अपना भविष्य खुला रखा।
उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि क्या होने वाला है। अभी इसके बारे में बात करना मुश्किल है। मैं कुछ भी गारंटी नहीं दे सकता। मुझे इसके बारे में सोचने के लिए कुछ समय देना होगा। मैं कोई दरवाजा बंद नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं 100 फीसदी भी नहीं कह रहा हूं कि मैं टीम में वापसी करूंगा।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से ब्राजील को मात दी। इस जीत के साथ क्रोएशिया इस वर्ल्ड कप की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम बनी। वहीं फीफा वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार क्रोएशिया सेमीफाइनल में पहुंची है। इस मैच में ब्राजील के लिए उसके स्टार खिलाड़ी नेमार ने गोल दाग कर टीम उम्मीदों को बढ़ाया था लेकिन आखिर में वो टीम को जीत नहीं दिला सके।