एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी के अनुसार वीआईपी के आगमन और प्रस्थान के समय कोई भी वाहन पुलिस लाइन चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा नहीं जाएगा। इन वाहनों को पांडेयपुर चौराहे की तरफ मोड़ा जाएगा। अंबेडकर चौराहा से किसी वाहन को गोलघर कचहरी नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को जेपी मेहता की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो सेंट्रल जेल सिकरौल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
चौकाघाट चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को तेलियाबाग तिराहा के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को अंधरापुल, कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो अंधरापुल, कैंट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। अमर उजाला तिराहा से कोई भी वाहन तेलियाबाग तिराहा की तरफ नहीं जाएगा, इन वाहनों को उजाला तिराहा से लकड़ी मंडी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
अंधरापुल चौराहा से मरीमाई तिराहा की तरफ कोई वाहन नहीं जाएंगे, इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो कैंट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। जयसिंह चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को चेतगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा, जो चेतगंज से होकर जाएंगे। इंग्लिशिया लाइन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। साजन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मलदहिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को कैंट की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
यहां खड़े हो सकेंगे वाहन
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनसभा कार्यक्रम को देखते हुए वाहनों के लिए पार्किंग बनाया गया है, निर्धारित स्थानों पर ही वाहन खडे़ हो सकेंगे।
एडीसीपी ट्रैफिक के अनुसार कार्यक्रम से संबंधित वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल सम्पूर्णानन्द स्टेडियम गेट संख्या तीन के पास बस पार्किगं,
सम्पूर्णानंद स्टेडियम के अंदर छोटे वाहनों की पार्किंग, वीसी आवास गेट के पास पार्किंग, सम्पूर्णानन्द के अन्दर प्रशासनिक भवन के बगल में पार्किंग लकड़ी मंडी तिराहा के दोनों तरफ पार्किंग है।