दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इज्जत की खातिर बहन, उसके पति व दोस्त के बहन की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंकित चौधरी (33) को भाई की शादी में शामिल होने के लिए दो दिन की पैरोल मिली थी। पैरोल जंप करने पर कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2009 में भी चोट पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ था।
अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र यादव के अनुसार शाखा में तैनात इंस्पेक्टर रामपल को सूचना मिली थी कि तीन हत्याओं में शामिल गांव गढ़ी, भाटगांव सोनीपत हरियाणा निवासी अंकित चौधरी सोनीपत में खुलेआम घूम रहा है। उसे भाई की शादी के लिए 21 व 22 अप्रैल, 2022 की दो दिन की पैरोल मिली थी। सूचना के बाद एसीपी उमेश बड़थ्वाल की देखरेख में इंस्पेक्टर रामपल, एसआई मुकेश, एसआई इमरान खान व हेमंत की विशेष टीम बनाई गई। टीम ने दबिश देकर अंकित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।
अशोक विहार निवासी आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी बड़ी बहन मोनिका ने वर्ष 2006 में कॉलोनी में रहने वाले कुलदीप से शादी कर ली थी। कुलदीप दूसरे समाज से था। शादी के बाद दोनों वजीरपुर, दिल्ली में रहने लगे। कुछ समय बाद कुलदीप व मोनिका अशोक विहार में ही रहने आ गए। इससे अंकित आगबबूला हो गया। उसे लगा कि उसकी बहन ने परिवार की इज्जत खराब कर दी है।
उसी समय अंकित के दोस्त मंदीप की बहन शोभा ने भी दूसरे समाज के लड़के से शादी कर ली थी। ऐसे में दोनों ने मोनिका, कुलदीप व शोभा की हत्या करने की साजिश रची। अंकित ने सबसे पहले कुलदीप की तीन गोलियां मारकर 20 जून, 2010 को हत्या कर दी। इसके बाद घर जाकर मोनिका की भी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शोभा की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।