दिल्ली एमसीडी की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैस आप भी बहुमत से कहीं अधिक आंकड़े की ओर बढ़ रही है। अब तक आए एमसीडी के रूझान में आप को 130 सीटों पर बढ़त मिल गई है। एमसीडी मतगणना पर नजर बनाए हुए अरविंद केजरीवाल के पिता गोविंद राम केजरीवाल दिल्ली में जीत, तो गुजरात में उम्मीद कम बताई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पिता गोविंद राम केजरीवाल ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी के बहुमत की ओर बढ़ते रूझान पर कहा कि दिल्ली एमसीडी में केजरीवाल का करिश्मा तो चलेगा, कोई दिक्कत नहीं है। सबको खुशी है कि हमारा भला होगा। दिल्ली में तो पहले ही सरकार है, अब एमसीडी में भी होगी, तो डबल काम होगा। सरकार की प्राथमिकता कूड़ा करकट के पहाड़ को हटााना होगा। जिससे लोगों के स्वास्थय पर प्रभाव पड़ेगा। गोविंद राम केजरीवाल ने आप की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भगवान जो करता है, वो बड़ा करता है, उनका धन्यवाद है।
गुजरात में कम उम्मीद
अरविंद केजरीवाल के पिता गोविंद राम केजरीवाल ने गुजरात में आप की सरकार बनने की कम उम्मीद बताते हुए कहा कि गुजरात में कोई बहुमत की आशा नहीं है। गुजरात में 10 सुविधाओं की बात कही गई थी, पर वहां की सरकार ने वह नहीं दिया। जनता को शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार मिलना चाहिए, पर उनको इनकी चिंता ही नहीं है।