Search
Close this search box.

ताजनगरी में जुटेंगे दुनियाभर के 1000 न्यूरो सर्जन , ब्रेन स्ट्रोक के प्रति जनता को करेंगे जागरूक

Share:

रालॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया का 70वां अधिवेशन ताजनगरी में हो रहा है। बुधवार से 11 दिसंबर तक पांच दिन दुनिया भर के करीब 1000 न्यूरो सर्जन यहां रहेंगे। 435 शोधपत्र पढ़े जाने हैं। पहले दिन बुधवार को विशेषज्ञ ग्राम प्रधानों के माध्यम से जनता को ब्रेन स्ट्रोक के प्रति जागरूक करेंगे। आम नागरिक भी शामिल होंगे। उन्हें बीमारी के लक्षण, बचाव और उपचार संबंधी जानकारी दी जाएगी। लोग विशेषज्ञों से प्रश्न भी पूछ सकेंगे।

इन देशों के विशेषज्ञ होंगे शामिल

वरिष्ठ न्यूरोसर्जन व आयोजन अध्यक्ष डॉ. आरसी मिश्रा ने मंगलवार को उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि अधिवेशन में देश के अलावा जापान, फ्रांस, अमेरिका, इजिप्ट, इटली, नेपाल, भूटान, आस्ट्रेलिया आदि देशों के चर्चित न्यूरो सर्जन के साथ न्यूरोफिजीशियन भी हिस्सा लेंगे। जापान न्यूरोसर्जिकल सोसाइटी अतिथि सोसायटी के रूप रहेगी। आयोजन उसमें उसका सहयोग मिल रहा है। डॉ. अक्यो मोरिता के नेतृत्व में छह वरिष्ठ जापानी विशेषज्ञ अधिवेशन में अपने विचार रखेंगे। साथ ही अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ न्यूरोलॉजिकल सर्जन्स के सचिव डॉ. अनिल नंदा आरजे गिंडे व्याख्यान देंगे। डॉ. बी. रामामूर्ति ओरेशन के लिए ब्रेन ट्यूमर के चर्चित फ्रांसीसी न्यूरोसर्जन डॉ. ह्यूजिस ड्युफाओ का चयन हुआ है।

विधिवत उद्घाटन आठ दिसंबर को 

न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ अमेरिका के अध्यक्ष डॉ. इलाड इजरेल लिवि ब्रेन हैमरेज पर अध्यक्षीय व्याख्यान देंगे। अधिवेशन का विधिवत उद्घाटन 08 दिसंबर की शाम 6 बजे जेपी होटल के कन्वेंशन सेंटर में होगा। समापन 11 दिसंबर को होगा। समापन पर न्यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. वरिंदर पाल सिंह अपना दायित्व आगामी अध्यक्ष जबलपुर के डॉ. वाईआर यादव को सौंपेंगे। आयोजन सचिव डॉ. अरविंद कुमार अग्रवाल ने बताया कि 07 दिसंबर को न्यूरोलॉजिकल सोसायटी ऑफ आगरा के बैनर तले फतेहाबाद रोड स्थित अमर होटल में शाम को मस्तिष्क आघात (ब्रेन स्ट्रोक) विषय पर जन जागरण गोष्ठी होगी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news