शहीद कैप्टन तुषार महाजन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल उधमपुर में सोमवार को कुपवाड़ा जिले के द्रगमुल्ला क्षेत्र के डीडीसी के पुर्नमतदान के लिए मतदान केंद्र स्थापित किया गया। दोपहर तक चली मतदान प्रक्रिया में कोई भी मतदान करने के लिए नहीं पहुंचा।
चुनाव आयोग की तरफ से तैयार किए गए मतदान केंद्र में सुबह से ही पूरी तैयारी की गई थी। मतदान केंद्र में सुरक्षा बल भी तैनात थे लेकिन दोपहर दो बजे तक एक भी मतदाता मतदान करने के लिए नहीं पहुंचा। एआरओ डॉ. नासिर ने बताया कि द्रगमुल्ला क्षेत्र के उधमपुर में 20 विस्थापित कश्मीरी पंडित मतदाता हैं। दोपहर तक चली प्रक्रिया में कोई भी मतदान करने के लिए नहीं पहुंचा है।
कश्मीर संभाग में बांदीपोरा जिले के हाजिन ए और कुपवाड़ा के द्रगमुल्ला में डीडीसी चुनाव में 43 प्रतिशत मतदान हुआ। हाजिन ए निर्वाचन क्षेत्र में 53.33 प्रतिशत और कुपवाड़ा जिले के द्रगमुल्ला में 32.73 प्रतिशत वोट पड़े। डीडीसी द्रगमुल्ला के लिए 42 मतदान केंद्र बनाए गए थे।
16026 मतदाताओं में से 10724 ने मतदान किया। इनमें 5624 पुरुषों और 5100 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जीएमएस जगती, जीजीएचएस पट्टा बोहरी और जीएमएस मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल उधमपुर में स्थापित कश्मीरी प्रवासियों के लिए विशेष मतदान केंद्रों पर 141 ने वोट डाले।
इसी तरह हाजिन ए में 57 मतदान केंद्रों पर 53.33 प्रतिशत मतदान हुआ। 16313 मतदाताओं में से 8669 ने मतदान किया। इनमें से 4717 पुरुषों और 3982 महिलाओं ने वोट डाले। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर दो बजे संपन्न हुआ।